Emotional Friendship Quotes Suvichar Thoughts in Hindi

Spread the love! Please share!!

दिनकर ने “कुरुक्षेत्र” में लिखा है….मित्रता बड़ा अनमोल रतन, क्या इसे तोल सकता है धन!!!
वास्तव में मित्रता संसार के सबसे खूबसूरत संबंधों में है जिसे हम सभी बहोत महत्व देते हैं | आज मैं यहाँ मित्रता से सम्बंधित ध्येय वाक्य/ सुविचारों की लंबी सूची पोस्ट कर रहा हूं जिसमे तमाम जग प्रसिद्ध लोगो के उद्धरण भी है जो आप को समय आने पर अपने विचारों के सम्प्रेषण में मदद करेंगे |

  1. जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं।
  2. सच्चा दोस्त अपनी सेहत के समान होता हैं जब हम उसे खो बैठते हैं तभी उसका महत्त्व जान पाते हैं।
  3. अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं।
  4. दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है। आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है।
  5. दोस्ती निभानी हैं तो निभाओ ऐसी की भगवान भी आकर तुम्हे अपना दोस्त बना ले।
  6. सच्चा दोस्त वही होता हैं। जो तब हमारा साथ देता हैं जब सब साथ छोड़ देते हैं।
  7. हमेशा अपने काम से, अपने कथन और मित्र के प्रति सच्चे रहिये।
  8. सच्चा दोस्त उन्हीको मिलते हैं जो हमेशा दूसरों के दुःख में दुखी होते हैं।
  9. हमारे इतिहास में लिखा हैं की दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती उसे निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।
  10. जो आपकी गलती और भूल आपको सही समय पर बताये वही आपका सच्चा दोस्त होता हैं।
  11. दोस्ती करने के लिये खास लोगों की जरुरत नहीं होती जिससे दोस्त करते हैं वो लोग खास बन जाते हैं।
  12. एक सच्चा दोस्त लाखों रिश्तेदारों से अच्छा होता हैं।
  13. अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाए तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती हैं।
  14. भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं। उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।
  15. दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाये। सफर नहीं जो कट जाये। ये तो वो अहसास हैं जिसके लिये जीना भी कम पड जाये।
  16. एक पुराने दरवाजे की आवाज़ कितनी हो सकती है? ये उसपर निर्भर करता है की आपने उसे कितने जोर से बंद किया। एक ब्रेड के कितने टुकड़े हो सकते है? ये उसपर निर्भर करता है की आपने उसे कितना बारीक़ काटा। एक दिन में कितना अच्छा हो सकता है? आपने उस दिन को कितना जिया ये उसपर निर्भर करता है। एक दोस्त के अंदर कितना प्यार हो सकता है? आपने उसे कितना प्यार किया ये उसपर निर्भर करता है। –शेल सिल्वरस्टीन

  17. जिन पुराने दोस्तों से हम अभी-अभी ही मिले उनके लिये फ़िलहाल कोई शब्द नही। – जिम हेंसन
  18. एक अकेला गुलाब मेरे लिये पूरा बाग़ हो सकता है….. वैसे ही एक अकेला दोस्त ही मेरी दुनिया है। – लियो बुसकेगलिया
  19. उन लोगो को दोस्त न बनाये जो आरामदायक होते है। बल्कि ऐसे दोस्तों को बनाये जो आपको अपने स्तर को बढ़ाने के लिये फ़ोर्स करे। – थॉमस जे वाटसन
  20. आप दूसरे लोगो में रूचि लेकर दो महीने में ही बहोत से दोस्त बना सकते हो लेकिन ऐसे लोग जिन्हें आपमें रूचि हो शायद उन्हें दोस्त बनाने में दो साल लग जाते है। -डेल कार्नेगी
  21. अंततः हर संगती का बंधन, चाहे शादी में या दोस्ती में, बातचीत ही होती है। – ऑस्कर वाइल्ड
  22. एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते के बिच नही आता, बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करता है। – अर्नाल्ड एच ग्लासगो
  23. एक सच्चा दोस्त आपके द्वारा किया हुआ जोक बुरा होने पर भी हस सकता है और जब आपकी समस्याये ज्यादा बुरी न हो तब आपका समर्थन भी करता है। – अर्नाल्ड एच ग्लासगो
  24. मैं ऐसे दोस्त की जरुरत नही जो जब मै बदलू तब बदल जाये और जो हुक्म दे जब मैं हुक्म दू, क्योकि मेरी परछाई ज्यादा अच्छी नही होगी। – प्लूटार्च
  25. प्यार की कमी नही बल्कि दोस्ती की कमी एक नाखुश शादी का निर्माण करती है। – फ़्रिएद्रिच नैट्ज़स्की
  26. दुनिया में समझाने के लिये दोस्ती सबसे कठिन चीज है। ये वह नही है जिसे आप स्कूल में पढ़ते हो। लेकिन यदि आपने कभी दोस्ती का मतलब नही सीखा तो आपने ज़िन्दगी में कुछ भी नही सिखा। – मुहम्मद अली
  27. यदि कभी कल हम साथ न हो… तो कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होगा जिसे आप हमेशा याद रखोगे। आप अपने विश्वास से भी ज्यादा बहादुर होंगे, आप और भी ज्यादा ताकतवर बन जाओगे और अपनी सोच से भी ज्यादा हुशार हो जायेंगे। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की भले ही हम अलग हो गये हो—— मैं हमेशा तुम्हारे साथ हु, दोस्त। – वींनी द पूह
  28. अलग-अलग बड़े होना इस बात को नही बदल सकता की हम साथ-साथ बड़े हुए है, हमारी जडे हमेशा उलझी हुई थी। और इस बात की मुझे बहोत ख़ुशी है। – अल्ली कंडे
  29. एक दोस्त इंसान की दौड़ का वह भाग होता है जिसमे वह एक इंसान की तरह रह सकता है। – जॉर्ज संतायन
  30. सुन्दर आँखों के लिये दुसरो की अच्छाई को देखे, सुन्दर होठो के लिये, करुणाभरे शब्द बोले और संतुलन बनाये रखने के लिये ऐसे ज्ञान के साथ चले जो आपको कभी अकेला नही छोड़ेंगा। – ऑड्रे हेपबर्न
  31. दोस्ती की गणना इस बात से नही की जाती की उन्होंने कितनी बार बातचीत की है बल्कि इस बात से की जाती है की कितनी बातो को उन्हें एक-दूजे को बताने की जरुरत ही नही पड़ती। – क्लिफ्टन फदिमान
  32. यदि आप एक दोस्त को ढुंढने जाओगे तो पाओगे की वे बहोत कम है। लेकिन यदि आप किसी का दोस्त बनने जाओगे तो पाओगे के वे तो हर जगह पर है। – ज़िग ज़िगलर
  33. अंत में हम हमारे दुश्मन के शब्द नही बल्कि बल्कि हमारे दोस्त की चुप्पी को याद करते है। – मार्टिन लूथर किंग, जूनियर
  34. आप अपने दोस्त को कुछ भी बता सकते हो, क्योकि जब आप उसकी ख़ुशी के लिये अपना मज़ाक बना सकते हो तो आप सही में अपनसे दोस्त से बहोत प्यार करते हो। – लॉरेंस पीटर
  35. ऐसा कोई इंसान आपका दोस्त हो ही नही सकता जो आपकी चुप्पी चाहता हो और आपके विकास को रोकता हो। – ऐलिस वॉकर
  36. दोस्ती ही एक ऐसा सीमेंट है जो पूरी दुनीयाँ को एकसाथ जोड़ सकता है। – वुडरो विल्सन
  37. दोस्त उन कम लोगो में से होते है जो पुछते है की तुम कैसे हो और आपके जवाब का इंतज़ार भी करते है। – एड कन्निन्घम
  38. कोई भी अपने दोस्त की असफलता का समर्थन कर सकता है लेकिन दोस्त की सफलता का समर्थन करने के लिये एक सच्चे और अच्छे दोस्त की जरुरत होती है।- ऑस्कर वाइल्ड
  39. किसी भी रिश्ते में सबसे बड़ी चुनौती इस बात से होती है की बहोत से लोग कुछ पाने के लिये रिश्ते बनाते है, वे उन लोगो को ढुंढने की कोशिश करते है जो उन्हें अच्छा महसुस कराये। असल में एक रिश्ता अंत तक तभी चल सकता है जब आप रिश्ते में कुछ देने के लिये तैयार रहते हो न की कुछ लेने के लिये। – अन्थोनी रोब्बिन्स
  40. सच्चे दोस्तों के बारे में सबसे बेहतरीन बात यह है की वे अलग होने की बजाये एकसाथ आगे बढ़ते है। – एलिज़ाबेथ फोकी
  41. बहोत से लोग आपके साथ लिमो की सैर करना चाहते है लेकिन आप चाहते हो की कोई ऐसा हो जो लिमो ख़राब हो जाने के बाद आपके साथ बस की सैर करे। – ओपराह विनफ्रे
  42. आपने जो कहा वो यह भुल सकते है लेकिन आपने उन्हें कैसा महसुस करवाया ये वो कभी नही भूलेंगे। – कार्ल बकनर
  43. एक अच्छा दोस्त आपको यह बता सकता है की एक मिनट में आपके लिये क्या महत्वपूर्ण हो सकता है। लेकिन हो सकता है की यह बताने के बाद वह आपका अच्छा दोस्त न रहे। – आर्थर ब्रिस्बेन
  44. एक अच्छा शब्द आसान आभार हो सकता है लेकिन उस शब्द को ना बोलकर चुप्पी बनाये रखना हमारे लिये मुसीबत भरा हो सकता है। -जॉन तिल्लोतसो
    जब आप लोगो के परफेक्ट होने की आशा करना छोड़ देते हो तभी आप वो जो है उन्हें उसी तरह पसंद करते हो। – डोनाल्ड मिलर
  45. हर एक दोस्त हमारे अंदर एक दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है, एक ऐसी दुनिया जिसका जन्म उनके आने के बिना नही होता और दोस्तों के आने से ही आपमें एक नयी दुनिया जन्म लेती है। – अनीस
  46. यदि आप खुद को अपना दोस्त बनाओगे तो आप कभी अकेले नही हो सकते। – मैक्सवेल माल्टीज़
  47. एक सच्चा दोस्त वह होता है जो ये जानने के बावजूद की आप थोड़े टूटे हुए हो, यह सोचता है की आप एक अच्छे अंडे हो। – बर्नार्ड मेल्टज़ेर
  48. सबसे बड़ी प्रशंसा जो मैं देना चाहूँगा वह ये होगी की जब कोई मुझसे पूछे मैं क्या सोच रहा हु और मेरा जवाब कोई और दे। – हेनरी डेविड थोरो
  49. बहोत से लोग अपनी पूरी ज़िन्दगी में एक-दूजे के करीब रहते है, दो दोस्त जो एक दूजे के लिये अनजान होते है क्योकि उनमे से एक समान गुणों से आकर्षित होता है और दूसरा असमान गुणों से।- एमिल लुडविग
  50. लोग अकेले इसीलिये हो जाते है क्योकि वे पुल के जगह दीवार का निर्माण करने लगते है। – जोसफ मेंन
  51. दोस्ती काँच के एक बर्तन की तरह है, यदि एक बार वह टूट जाये तो दोबारा उसे औने मूल रूप में लाना बहोत-बहोत मुश्किल होता है। – चार्ल्स किंग्सले
  52. दोस्त मेरे दिल के अंदर के गाने को जानता है और जब मेरी यादे असफल होती है तब वह मेरे लिये वही गाना गायेगा। – डोना रोबर्ट
  53. एक दोस्त से बेहतर और कुछ नही हो सकता। – लिंडा ग्रेसन
  54. वह एक दोस्त ही होता है जिसे आप काम रहने पर 4 AM को भी फ़ोन लगा सकते हो। – मार्लेने दिएत्रिच
  55. कभी-कभी दोस्त बने रहना मतलब समय की कला में उस्ताद बनना है। क्योकि समय ही लोगो को आपकी ज़िन्दगी में कौन आयेगा या जायेगा यह निश्चित करता है। – ग्लोरिया नेलोर
  56. लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती में एक चमत्कार जरूर होता है। क्योकि लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी साथ होती है। – डायना कोर्टेस
  57. किसी को कुछ बताना इंसान की मुलभुत जरुरत होती है। – माइल्स फ्रेंक्लिन
  58. एक दोस्त की सहायता से ज्यादा हमें उसके विश्वास की जरुरत होती है, क्योकि कई बार दोस्त का विश्वास ही हमारी मदद कर देता है। -एपिक्युरस
  59. दोस्ती में आपका रवैया काफी मायने रखता है, क्योकि आपका रवैया ही आपमें और आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। -विलियम जेम्स
  60. दोस्त वह इंसान होता है जिसके साथ मैं ईमानदारी से रह सकता हु और भरोसा कर सकता हु। – राल्फ वाल्डो एमर्सन
  61. ज़िन्दगी थोड़ी हम जो बनाते है वो होती है और बाकि वह होती है जो हमारे द्वारा चुने हुए दोस्त बनाते है। – टेनेसी विल्लियम्स
  62. यदि अपने दोस्तों की आलोचना करने में आपको दर्द होता है – तो आप सही हो। लेकिन यदि ऐसा करने में आपको थोड़ी भी ख़ुशी मिलती है तो आपको अपनी जीभ को सँभालने की जरुरत है। – ऐलिस मिलर
  63. दोस्त बनाने का सबसे सही समय आपको उनकी जरुरत पड़ने से पहले बनाना है। – एथल बैरीमोर
  64. दोस्ती की मीठास में हँसी भी रहने दे क्योकि छोटी-छोटी खुशियो में ही आपका दिल आपके लिये एक नयी और ताज़ा सुबह का निर्माण करता है। – खलील जिब्रान

Emotional Friendship Quotes Suvichar Thoughts in Hindi

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.