Brahmos vs Babur Cruise Missile | ब्रह्मोस vs बाबर क्रूज़ मिसाइल

Spread the love! Please share!!

यदि सीधे शब्दों में कहें तो ब्रम्होस जैसी संसार की सबसे तेज और एडवांस मिसाइल की तुलना पाकिस्तान के बाबर से करना निहायत ही गैर जरुरी बात है परंतु भारत, पाकिस्तान का एक प्रतिद्वंदी देश है और पाकिस्तान, भारत को अपने दिमाग में रखकर ही अपनी रणनीतियां तय करता है तो दक्षिण एशिया में दोनों की रक्षा पंक्ति में भी एक तुलना सहज स्वभाव बन जाता है |

ब्रम्होस मिसाइल का विकास भारत की जल थल और नभ रक्षा पंक्ति को एक अद्वितीय शक्ति से लैस करने के लिए किया गया है जबकि इस समय भारतीय नौसेना के जंगी जहाज लगभग 1000 ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस है जो किसी भी समय हिंद महासागर में शत्रु के जहाजों को तहस-नहस कर सकते हैं | ब्रम्होस मिसाइल को 630 डिग्री में किसी क्षैतिज या उर्ध्व लांचर से लांच किया जा सकता है | जबकि दूसरी तरफ बाबर जैसी मिसाइल सिर्फ जमीन पर ही आक्रमण करने के लिए बनी हुई है और इसकी गति भी ब्रम्होस मिसाइल के सामने कुछ भी नहीं है |

क्रूज मिसाइल क्या है?

यह हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल होती है जो इसके भीतर ही लगे हुए ऑनबोर्ड कंप्यूटर से निर्देशित होती है | यह बड़े युद्धक सामग्री को तेज गति और बेहद सटीकता से ले जाने में सक्षम होती है | यह प्रक्षेपास्त्र ध्वनि की गति से पांच गुना तक तेज़ चल सकते हैं |

स्पीड है गेम चेंजर:

क्योंकि ब्रम्होस मिसाइल एक क्रूज़ मिसाइल है और इसका प्रयोग हवा से हवा में मार करने के लिए किया जाता है तो इसमें ज्यादा योगदान स्पीड का होता है जिससे कि शत्रु को समय ही नहीं मिल पाता है कि वह इस के विरुद्ध कोई कार्यवाही कर सके | क्रूज़ मिसाइल के मामले में स्पीड की रणनीति ही काम आती है जबकि इससे अलग बैलेस्टिक मिसाइल वायु मंडल से ऊपर जाकर फिर वापस आते हैं तो इसमें शत्रु देश को पर्याप्त समय मिल जाता है कार्यवाही में |

भारत के पास है मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली:

पाकिस्तान की बाबर मिसाइल भी ब्रह्मोस की तरह रडार से बचने की तकनीकी रखती है परंतु भारत के पास एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है इसलिए इसकी राडार से बचने की तकनीकी रणनीतिक रूप से भारत के विरुद्ध बहुत प्रभाव नहीं जमा सकती दूसरी ओर पाकिस्तान के पास मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली नहीं है इसलिए पाकिस्तान पर आक्रमण करने के लिए हमारी बैलेस्टिक मिसाइल ही काफी है क्योंकि हमारी बैलेस्टिक मिसाइलों के आक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान के पास कोई भी जवाब नहीं है|

वास्तव में बाबर मिसाइल अमेरिका के टॉम हॉक की कार्बन कॉपी है एवं आप बाबर मिसाइल को देख कर भी यह जान सकते हैं कि हम आपके लेबल को चेंज करके बाबर मिसाइल को बनाया गया है | ब्रम्होस मिसाइल भारत एवं रूस के संयुक्त उपक्रम से विकसित तमाम नवीन अनुसंधानों का परिणाम है तथा ब्रम्होस मिसाइल की तकनीकी ने इस संसार की सबसे उच्च कोटि की मिसाइल सिस्टम में लाकर खड़ा कर दिया है|

अपना नेविगेशन सिस्टम:

और सबसे मजे की बात यह है कि पाकिस्तान के पास अपना नेविगेशन सिस्टम नहीं है और वह किसी भी मिसाइल को नेविगेट करने के लिए रूस, अमेरिका और चीन के नेविगेशन सिस्टम पर निर्भर है जबकि इसके इतर भारत की ब्रह्मोस मिसाइल का नेविगेशन सिस्टम भारत के ही उपग्रह गगन तथा अपने स्वनिर्मित नेविगेशन सिस्टम प्रणाली पर निर्भर है तो इस तरह भी रणनीतिक रूप से ब्रम्होस मिसाइल हिंद महासागर और अरब की खाड़ी में से लेकर धरती तक पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है |

जरुर पढ़ें यह लेख:

30 BRAHMOS Missile Interesting Facts | ब्रह्मोस रोचक तथ्य

क्या है भारत की मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली?

Brahmos vs Babur Cruise Missile | ब्रह्मोस vs बाबर क्रूज़ मिसाइल:

Specifications (विनिर्देश) ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missile), भारत  बाबर मिसाइल (Babur Missile), पाकिस्तान 
Work (कार्य) सुपरसोनिक, एंटी शिप, जमीनी हमलावर, क्रूज मिसाइल सबसोनिक, जमीनी हमलावर, क्रूज मिसाइल
Weight (भार) 3000Kg 1500 kg से कम
Range (रेंज) 300-500 km 700 km
Speed (स्पीड) 2134.4 Mph 550Mph
Warheads (आयुध) 200Kg पारंपरिक और नाभिकीय 300Kg पारंपरिक और नाभिकीय
Engine (इंजन) दो चरणों वाला रैमजेट इंजन ठोस ईधन बूस्टर एवं द्रव ईधन जेट
Navigation (निर्देशन) आतंरिक निर्देशन प्रणाली (Inertial navigation system), Active Radar HomingGP/GLONASS/Indian Regional Navigation System/GAGAN Satellite -G3OM निर्देशन प्रणाली INS,TERCOM/DSMAC,GPS,GLONASS
In Service (सेवा काल) Nov-06 Aug-05
Manufactrur (निर्माता) DRDO भारत NDC पाकिस्तान
Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.