INS विक्रमादित्य के रोचक तथ्य | Interesing Facts about INS Vikramaditya

Spread the love! Please share!!

 INS विक्रमादित्य के रोचक तथ्य |
Interesting Facts about INS Vikramaditya

  • संस्कृत शब्द विक्रमादित्य का अर्थ है-सूर्य की तरह प्रकाशवान और प्रतापी और एक  बात ये है कि आईएनएस विक्रमादित्य भी इतना प्रकाशवान है कि किसी शहर को अपनी रौशनी से जगमग कर सकता है।
  • आईएनएस विक्रमादित्य न सिर्फ एक जंगी जहाज है, बल्कि समंदर में तैरता छोटा-मोटा शहर भी है।
  • हिंदुस्तान की 7000 किलोमीटर लंबी समुद्री सरहद की तरफ दुश्मन आंख उठा कर भी नहीं देख सकता है। 30 नॉट यानी 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से ये तेजी से युद्धक्षेत्र तक पहुंचता है।

  • विक्रमादित्य 6 नली वाली AK-630 तोप से लैस है। इस पर 8 ब्रह्मोस मिसाइल भी हैं।
  • जमीन से हवा पर मार करने वाली बराक मिसाइल इसे दुश्मन विमानों से बचाते हैं। लंबी दूरी के अत्याधुनिक एयर सर्विलेंस रडार दुश्मन के हमले से पहले ही इसे सावधान कर देते हैं।
  • (INS Vikrant) आईएनएस विक्रमादित्य को 16 नवंबर 2013 को रूस के सेवमास शिपयार्ड में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था।

  • रूस ने डी-कमीशंड हो चुके एडमिरल गोर्शकोव नाम के अपने जहाज को भारतीय नौसेना की जरूरत के हिसाब से एक ताकतवर हथियार में बदल दिया है।
  • आईएनएस विक्रमादित्य फिलहाल देश का सबसे बड़ा जंगी जहाज है|
  • विक्रमादित्य एक बार में 45 दिन तक समंदर में रह सकता है, लेकिन अगर इसे समंदर के बीच टैंकर से ईंधन दिया जाता रहे तो ये जबतक चाहे तबतक समंदर में तैरता रहा सकता है।
  • इससे पहले विमान वाहक पोत विराट पर एटीएम लगा था लेकिन वो टेलीफोन लिंक पर चलता था लेकिन विक्रमादित्य पर लगा एटीएएम सीधे सेटेलाइट लिंक से काम करेगा|

  • इस एटीएम के खुलने से करीब 1500 नौसैनिकों को फायदा पहुंचेगा. ये दूसरा मौका है जब किसी विमान वाहक पोत पर एटीएम लगाया गया है|
  • भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम खुल गया है|
  • कर्नाटक के कारवाड़ नौसैनिक अड्डे पर इस एटीएम सेवा का उद्घाटन किया गया|
  • 40 हज़ार टन से भी ज़्यादा वज़नी आईएनएस विक्रमादित्य 280 मीटर लंबा और 60 मीटर ऊंचा युद्धपोत है इसकी लंबाई तीन फुटबॉल मैदानों के बराबर और ऊंचाई तीन मंज़िला इमारत जितनी है| इस पर तकरीबन 1500 नौसैनिक और 110 अधिकारी तैनात रहते हैं|

  • आपको बता दें कि लबे समय तक समंदर में रहने की वजह से नौसैनिकों को कैश की दिक्कत होती थी इसलिए विक्रमादित्य पर एटीएम लगाने का फैसला किया गया|
  • इसके जरिये कोई नौसैनिक न केवल रुपये निकाल पाएगा बल्कि मिनी स्टेटमेंट, बैंक बैलेंस का डिटेल्स भी चेक कर पाएगा|

  • SBI बैंक की योजना है कि इस एटीएम को आगे चलकर इतना अपग्रेड कर दिया जाए कि इसके जरिए नौसैनिक अपने रुपये का किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर और किसी भी कार्ड में पैमेंट भी कर सके. इसके लिए नौसेना ने एसबीआई के साथ एक समझौता किया है |
  •  नौसेना की विमानवाहक पोत को छोड़कर किसी दूसरे युद्धपोत में और एटीएम खोलने की योजना है क्योंकि इसके लिए अलग से जगह की जरुरत होती है|
  • भारत के सबसे बड़े नौसैनिक युद्दपोत INS विक्रमादित्य पर कुल 30 लड़ाकू विमानों को तैनात किया जा सकता है।

  • इन विमानों में मिग 29के, सी हैरियर्स, समुद्र में गश्त करने वाले लंबी दूरी के विमान पी8 आई और टीयू 142एम, आईएल 38 एसडी, डॉर्नियर्स, कैमोव और सी किंग हेलिकॉप्टर शामिल हैं।

 

 

 

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.