नोटबंदी के रोचक तथ्य | interesting facts about Demonetization in India

Spread the love! Please share!!

नोटबंदी के रोचक तथ्य |

8 नवंबर को (मोदी सरकार) केंद्र सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोट पर जिस तरह  पाबंदी लगाकर भ्रष्टाचार के दम पर जमा किए गए अकूत कालेधन को तबाह किया है वह काफी सराहनीय है। इस फैसले का व्यापक असर आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार पर भी देखने को मिलेगा। इससे भारतीय मुद्रा का विदेशों में प्रभुत्व और बढ़ जाएगा। मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर 19 दिन बाद भी बहस छिड़ी हुई है आइये जानते है नोटबंदी के फायदे ….

प्रॉपर्टी रिसर्च कंपनी जेएलएल ने नोटबंदी के फैसले के बाद अगले छह महीने के भीतर प्रॉपर्टी की कीमतों में 25-30 फीसदी की कमी आने का अनुमान है. इससे स्पष्ट कि भविष्य में लोगों के लिए अपने घर का सपना पूरा करना आसान हो जाएगा.

  1. भारत में आतंकवाद और जाली नोट पर लगाम लगेगी|
  2.  कैश की जगह बैंकिंग चैनल से लेन-देन बढ़ेगा|
  3.  केंद्र सरकार के पास पैसे होंगे तो गरीबों के लिए अस्पताल खुलेंगे, सड़कें बनेंगी, घर सस्ते हो जाएंगे|
  4. नोटबंदी से  ब्याज दरें घटेंगी उद्योग जगत की बरसों पुरानी मांग पूरी होगी|
  5. अरूण जेटली ने भी अपील की है कि ज्यादा से ज्य़ादा से कार्ड मनी का इस्तेमाल करें. कैशलेस इकोनॉमी को इससे बढ़ावा मिलेगा  इससे जहां बैंकिंग सिस्टम में सीधे तौर पर 12.27 लाख करोड़ रुपए आएंगे. इससे आईटी सेक्ट को फायदा होगा|

  6.  निवेश बढ़ेगा, जिससे ज्यादा रोजगार पैदा होगा|
  7. नोटबंदी से कालाधन बाहर आएगा. नकली नोट में लगाम लगेगी|
  8. नोटबंदी से टेररिस्ट, नक्सल, दहशतगर्द की फाइनेंसिंग पर भी अंकुश लगेगा|
  9.  हमेशा से कैश इकोनॉमी भारत में रही है, लेकिन अब लोगों को डिजिटल सिस्टम का पता चलेगा|
  10.  बैंकिंग व्यवस्था का विस्तार होगा. बैंकों में ज्यादा खाते खुलेंगे|
  11. नोटबंदी से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बैंकों के डिपॉजिट बढ़ जाएंगे और उनकी लैंडिंग क्षमता बढ़ने के साथ ही डिपाजिट्स पर लागत भी कम आएगी. जिससे उनके इंटरेस्ट रेट में कमी आसान हो जाएगा |

  12. आम आदमी के सस्ते घर का सपना भी पूरा होगा |
  13. देश में करीब 17 लाख करोड़ रुपए की करंसी में 3 लाख करोड़ रुपए ब्लैकमनी के रूप में हैं. इन नोटों के बंद होन से देश में जो ब्लैकमनी समाप्त हो जाएगी|
Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.