फिदेल कास्त्रो के विचार और फेमस कोट्स | Fidel Castro Famous Quotes

Spread the love! Please share!!

फिदेल कास्त्रो के विचार और फेमस कोट्स | Fidel Castro Famous Quotes

वे कहते थे, ‘क्या बहुत सारे लोग सिर्फ इसलिए नंगे पांव चलें ताकि कुछ लोग लक्जरी कारों में चल सकें? क्या कुछ लोग मात्र 35 साल तक इसलिए जिएं, ताकि कुछ लोग 70 साल तक ऐश से जी सकें? क्या कुछ लोग अत्यंत दयनीय गरीब इसलिए बने रहें ताकि कुछ बेतहाशा रईस बन सकें. नहीं!! मैं दुनिया के उन बच्चों की आवाज हूं जिनके पास रोटी का एक टुकड़ा तक नहीं है. उन बीमारों की आवाज हूं जिनके पास दवा नहीं है. उनकी आवाज हूं जिनके जिंदा रहने के अधिकार और इंसानी गरिमा छीन ली गई है.’

 

क्रांति कोई गुलाबों की सेज नहीं है. यह भूत और भविष्य के बीच का संघर्ष है
1959 में कास्त्रो

A revolution is a struggle to the death between the future and the past.

मैंने 82 लोगों के साथ क्रांति की शुरुआत की. मैं यही काम 10-15 लोगों के साथ फिर कर सकता हूं, वो भी पूरे भरोसे के साथ. अगर आपको खुद पर भरोसा है और एक योजना है, तो यह बिल्कुल मायने नहीं रखता कि आप कितने छोटे हैं
1959 में कास्त्रो

They talk about the failure of socialism but where is the success of capitalism in Africa, Asia and Latin America?

मैं अपनी दाढ़ी काटने की नहीं सोच रहा, क्योंकि मैं इसका आदी हो चुका हूं और मेरी दाढ़ी मेरे देश के लिए काफी मायने रखती है|
क्यूबा क्रांति के दौरान एक टीवी इंटरव्यू में कास्त्रो

I find capitalism repugnant. It is filthy, it is gross, it is alienating… because it causes war, hypocrisy and competition.

 

मैं बहुत पहले ही इस निष्कर्ष पर पहुंच गया था कि मुझे धूम्रपान छोड़ देना चाहिए, जो कि (क्यूबा में) जन स्वास्थ्य के प्रति चेतना के लिए मेरा आखिरी बलिदान होगा. सिगार के इस बॉक्स के साथ सबसे अच्छी चीज यही होगी कि इसे आप अपने दुश्मन को दे |दें
दिसंबर 1985 में सिगार छोड़ने की घोषणा करते हुए कास्त्रो

The revolution is a dictatorship of the exploited against the exploiters.

 

जरा सोचिये अगर समाजवादी समुदाय खत्म हो जाए, तो दुनिया में क्या होता… यह भले पहले संभव था, लेकिन मैं नहीं मानता कि अब यह संभव है या नहीं|
1989 में कास्त्रो

I think that a man should not live beyond the age when he begins to deteriorate, when the flame that lighted the brightest moment of his life has weakened.

 

हमें यह सच्चाई स्वीकार कर लेनी चाहिए कि सामाजवादी गुट धराशायी हो चुका है|
1991 में कास्त्रो

Men do not shape destiny, Destiny produces the man for the hour.

 

इतने सालों बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं : जो गलतियां हमने की, उन सब में सबसे बड़ी गलती थी कि हम यह मान रहे थे कि कोई सच में जानता है कि समाजवाद की स्थापता कैसे करनी है. जब भी वे कहते… यही फॉर्मूला है, तो हम सोचते कि उसे पता है. जैसे कि वह कोई डॉक्टर हो|
दुनिया में साम्यवाद के पतन पर 2005 में  कास्त्रो

Capitalism is using its money; we socialists throw it away.

 

इस क्रांति से हुए सबसे बड़े लाभ में एक यह भी है कि आज हमारी वेश्याएं भी कॉलेज ग्रैज्युएट हैं|
2003 में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘कमांडेंट’ में निदेशक ओलिवर स्टोन से कास्त्रो

The revenues of Cuban state-run companies are used exclusively for the benefit of the people, to whom they belong.

*******************

आपको यह लेख भी पसंद आएगा:

फिदेल कास्त्रो के 50 रोचक तथ्य  &  क्यूबा के 50 रोचक तथ्य 

*******************

 

मैं मानता हूं कि मेरी असल नियती वह युद्ध ही होगा जो कि मैं अमेरिका से लड़ने जा रहा हूं|
डॉक्यूमेंट्री ‘लुकिंग फोर फिडेल’ में उनके शुरुआती शब्द

No thieves, no traitors, no interventionists! This time the revolution is for real!

 

मैं 80 साल का होने पर बहुत खुश हूं. मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा था, खासकर एक ऐसे पड़ोसी के होते हुए, जो हर दिन मुझे मारने की कोशिश कर रहा है|
-21 जुलाई, 2006 में अर्जेंटीना में लातिन अमेरिकी देशों के सम्मेलन में कास्त्रो

The universities are available only to those who share my revolutionary beliefs.

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

3 thoughts on “फिदेल कास्त्रो के विचार और फेमस कोट्स | Fidel Castro Famous Quotes

  1. I like him, or mujhe unke bare m jankr bhut khusi huyi ki m yese insan ki jeevni pad rha hu jinhone apna balidan Quba contry k liye kr diya.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.