कनाडा के 100 रोचक तथ्य |100 Interesting Facts About Canada In Hindi

Spread the love! Please share!!

कनाडा के 100 रोचक तथ्य
100 Interesting Facts About Canada In Hindi

कनाडा का राजधानी : ओटावा (Ottawa)

राजभाषा: अंग्रेज़ी, फ़्रांसीसी

निवासी: कनाडाई

क्षेत्रफल: 9,984,670 वर्ग किलोमीटर

कनाडा जनसंख्या: 2016 जनगणना 35,675,834 ( विश्व में 37वाँ)

मुद्रा: कैनेडियन डॉलर (CAD)

कनाडा का ध्वज: 

कनाडा का इतिहास: 

Canada नाम गलती से पड़ गया था कनाडा का नाम ” कनाता ” शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ होता है ” गाँव ” |

कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है जिसमें दस प्रान्त और तीन केन्द्र शासित प्रदेश हैं।

Canada महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है जो अटलांटिक से प्रशान्त महासागर तक और उत्तर में आर्कटिक महासागर तक फैला हुआ है।

अमेरिका-कनाडा अंतराष्ट्रीय सीमा जो की दुनिया की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा है लेकिन फिर भी यहाँ पर सेना के जवानों की कमी ही रहती है।

क्षेत्रफल की दृष्टि से कनाडा (Canada) रूस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है।

कनाडा (Canada) में झीलों की संख्या पूरे विश्व की झीलों की संख्या से भी ज्यादा है और तो और विश्व का  20 % साफ़ पानी सिर्फ कनाडा की झीलों में है।

 

कनाडा का अर्थव्यवस्था: 

सऊदी अरब और वेनेज़ुएला के बाद कनाडा (Canada) के पास विश्व में किसी भी देश का तीसरा सबसे बड़ा तेल भण्डार है।

कनाडा (Canada) एक विकसित देश है इसकी प्रति व्यक्ति आय विश्व स्तर पर दसवें स्थान पर हैं|

साथ ही साथ मानव विकास सूचकांक पर इसकी रैंकिंग नौवें नम्बर पर है।

कनाडा में 30% जमीन पर जंगल:

कनाडा (Canada) की लगभग 30 प्रतिशत जमीन पर जंगलों का कब्ज़ा है ये जंगल इतने ज्यादा बड़े हैं कि इनमें जापान, इटली, कंबोडिया, फ्रांस, जर्मनी, कैमरून, साउथ कोरिया, उरुग्वे और इंग्लैंड सब समां सकते हैं।

कनाडा का खेल:

#कनाडा (Canada) ने 2010 के वैंकोवर विंटर ओलिंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड मैडल जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है।

बास्केटबॉल का आविष्कार एक कैनेडियन ने ही किया था।

कनाडा (Canada) में अक्सर लोग समुद्र में हॉकी खेलते हैं क्योंकि यहाँ ठण्ड से समुद्र का पानी जम जाता है।

कनाडा के रोचक तथ्य:

आप को जानकर हैरानी होगी की कनाडा (Canada) का नेशनल पार्क पूरे स्विट्ज़रलैंड से भी ज्यादा बड़ा है।

कनाडा (Canada) दुनिया भर में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा देश है कनाडा (Canada) में आधे से ज्यादा लोगों के पास कॉलेज की डिग्री है।

विश्व भर में सबसे ज्यादा मैक्रोनी और पनीर कनाडा (Canada) में ही खाया जाता है।

विश्व भर में कुल 25,000 ध्रुवीय भालू हैं जिनमे से 15,500 सिर्फ कनाडा (Canada) में हैं।

कनाडा (Canada) में आप सांप को पब्लिक प्लेस पर लेकर नहीं घूम सकते क्योंकि ऐसा करना यहाँ गैरकानूनी है।

कनाडा (Canada) में कड़ाके की सर्दी पड़ती है साल 1947 में कनाडा का न्यूनतम तापमान -63’C रिकॉर्ड किया गया था।

विश्व में सबसे बड़ा बीच कनाडा (Canada) में है।

The Mall Of America का मालिक एक कैनेडियन हैं|

अमेरिका ने कनाडा (Canada) पर दो बार हमला किया, 1775 में और 1812 में. और दोनो बार अमेरिका हार गया।

कनाडा (Canada) में केवल एक ही रेगिस्तान है, जो ब्रिटिश कोलंबिया में है और वह भी केवल 15 मील ही लंबा है, यह दुनिया का एकमात्र ऐसा रेगिस्तान है जहाँ आगंतुको (यात्रियों) के चलने के लिए बोर्डवॉक लगाया गया है।

स्काई डॉम के नाम से जाना जाने वाला टोरंटो रॉजर सेंटर विश्व की सबसे बड़ी सोनी स्क्रीन का घर है जिसकी लम्बाई एवं चौड़ाई 10 m, 33.6 m है।

विश्व के आधे अखबार केवल अमेरिका और कनाडा (Canada) में प्रकाशित होते हैं।

ओंटारियो में विश्व का सबसे छोटा जेल है जो केवल 24.3 वर्ग मीटर ही बड़ा है।

ब्लैकबेरी स्मार्टफ़ोन की खोज ओंटारियो के मोशन वॉटरलू ऑफिस में किये गये रिसर्च से की गयी थी।

कनाडा (Canada) का मोंट्रियल शहर खुबसूरत चर्च का घर है और अक्सर इसे लोग दी सिटी ऑफ़ सेंट या सिटी ऑफ़ ए हंड्रेड बेल टावर भी कहते है।

कनाडा  (Canada) क्यूबैक में होटल दी ग्लेस का निर्माण हर साल 400 टन बर्फ और 12,000 टन हिमपात से किया जाता है। हर साल गर्मियों में यह पिघल जाता है और हर साल शीत ऋतू में इसे बनाया जाता है।

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

5 thoughts on “कनाडा के 100 रोचक तथ्य |100 Interesting Facts About Canada In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.