मेमोरी कार्ड की पूरी जानकारी | मेमोरी कार्ड कैसे खरीदें?

Spread the love! Please share!!

मित्रों,  साल 2100  में आज के युग को मोबाइल एरा  का नाम दिया जाएगा | तेजी से बदलते इस युग में तकनीकी ने सामान्य मनुष्य के समझ को बहुत पीछे छोड़ दिया है | आज इस अज्ञानता का लाभ उठा कर कितने लोग अधिक सस्ते सामान के चक्कर में तमाम तकनिकी पहलुओं को नहीं समझ पाते हैं |

मेमोरी कार्ड की पूरी जानकारी:

जैसे मेमोरी कार्ड के बाजार की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में हम समझ नहीं पाते की क्यों ये मेमोरी कार्ड 30 रुपये से 13000 रुपये तक के मिलते हैं और उनमे कौन सा मेमोरी कार्ड हमारे आवश्यकताओं के अनुरूप सही होगा |

आमतौर पर हम मल्टीमीडिया कार्ड (मेमोरी कार्ड) की पहचान दो रूप में करते हैं | पहला साइज़ (सामान्य,मिनी, माइक्रो)के अनुसार दूसरा मेमोरी क्षमता (GB) के अनुसार | सामान्य एवं मिनी मेमोरी कार्ड की उपयोगिता लैपटॉप में हुआ करती थी जब लैपटॉप में एक कार्ड स्लॉट होता था लेकिन अब स्मार्ट फोने के युग में मिनी कार्ड बीती बात हो गए एवं जमाना आ गया माइक्रो कार्ड का |

मल्टीमीडिया कार्ड (मेमोरी कार्ड) का आकार:

SD cards
स्टैण्डर्ड SD कार्ड : 32.0×24.0×2.1 mm (1.260×0.945×0.083 इंच)
मिनी SD कार्ड : 21.5×20.0×1.4 mm (0.846×0.787×0.055 इंच )
माइक्रो SD कार्ड : 15.0×11.0×1.0 mm (0.591×0.433×0.039 इंच)

 

मेमोरी कार्ड पर माइक्रो SD क्यों लिखा होता है? | Micro SD Card Full Form:

SD का अर्थ है SECURE DIGITAL जिसे अगस्त 1999 में सेक्योर डिजिटल एसोसिएशन (www.sdcard. org) के द्वारा मेमोरी कार्ड के  एक मानक के रूप में निर्धारित किया गया | दुनिया भर के मेमोरी कार्ड इसी  SD मानक को फालो करते हैं | सेक्योर डिजिटल एसोसिएसन का मेमोरी कार्ड परिवार चार भागों में विभक्त है;SDHC
1) SDSC (Standard-Capacity) मानक क्षमता कार्ड
2) SDHC (High-Capacity) उच्च क्षमता कार्ड
3) SDXC (eXtended-Capacity) संवर्धित क्षमता कार्ड
4) SDIO (Input Output) द्रुत-सम्प्रेषण कार्ड

आमतौर पर हम सभी लोग SDHC का प्रयोग सर्वाधिक करते हैं क्यों की SDSC पुराना हो चुका है | यह मेमोरी कार्ड FAT32 फाइल सिस्टम यानि आमतौर पर कंप्यूटर हार्डडिस्क जैसे फ़ाइल को स्टोर करने में सक्षम होता है |

SD कार्ड का सामान्य 2.1 mm (0.083 इंच) मोटाई का होता है  एवं 2 से 32 GB तक स्टोरेज की क्षमता होती है | SDXC एवं SDIO कम प्रचलित हैं | इन उन्नत मेमोरी कार्डों के प्रयोग के लिए आपको अपनी जेब भी ढीली करनी होगी |

स्पीड है असली रहस्य:

आम तौर पर हम लोग ज्यादा धारिता यानि मेमोरी के कार्ड खरीदने को अच्छा मानते हैं परन्तु महत्वपूर्ण बात यह नहीं है की आप का मेमोरी कार्ड कितने GB का है अपितु इससे ज्यादा जरुरी  बात है की इसकी तकनिकी विशेषताएं क्या हैं |

जैसे SDHC की डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड 12.5 मेगाबाईट/सेकेण्ड थी परन्तु SDHC वर्जन 2.0 की स्पीड 25 मेगाबाईट/सेकेण्ड होती है अब  इस बात को छुपाकर कोई भी विक्रेता आप को कम पैसे में कम गुणवत्ता का सामान बेंच सकता है |
SHIVESHPRATAP.COM-SanDisk-Ultra-microSDHC-UHS-I-1199176-1-e34f3SHIVESHPRATAP.COM-SGCGB-CN-42282-0

 

 

 

 

 

 

 

SD या SDHC लोगो वाले मेमोरी कार्ड का अर्थ है 25 मेगाबाईट/सेकेण्ड की स्पीड |
I हो तो आमतौर पर स्पीड 25-100 मेगाबाईट/सेकेण्ड की होती है |
II हो तो आमतौर पर स्पीड 156-312 मेगाबाईट/सेकेण्ड की होती है |

क्या है मेमोरी कार्ड पर बने चिह्न का मतलब:

बाद में सेक्योर डिजिटल एसोसिएसन ने स्पीड का एक मानक रेटिंग प्रमाणन देना प्रारंभ कर दिया जो हमारे मेमोरी कार्ड पर अंकित होता है | जो निम्न लिखित है ;

28px-SDHC_Speed_Class_2.svg  चिन्ह बताता है की कार्ड के सूचना प्रेषण की स्पीड 2 मेगाबाईट/सेकेण्ड (यानी CD-ROM से १३ गुना तेज स्पीड, १३ x) होती है एवं यह वीडिओ रिकार्डिंग हेतु उत्तम है परन्तु इसकी कमी है की आप इसे रियल टाइम उपयोग में जैसे लाइव टेलीकास्ट मेमोरी के रूप में नहीं प्रयोग कर सकते हैं क्यों की यह सुचना को इतनी तीव्रता से संप्रेषित नहीं कर सकता है |
28px-SDHC_Speed_Class_4.svg चिन्ह बताता है की कार्ड के सूचना प्रेषण की स्पीड 4 मेगाबाईट/सेकेण्ड (यानी CD-ROM से 27 गुना तेज स्पीड, 27 x) होती है और यह उच्च क्षमता (HD एवं फुल HD)यानि ७२० पिक्स़ल से १०८० पिक्सल रिकार्डिंग तो कर सकता है परन्तु लाइव टेलीकास्ट नहीं कर सकता |
28px-SDHC_Speed_Class_6.svg चिन्ह बताता है की कार्ड के सूचना प्रेषण की स्पीड 6 मेगाबाईट/सेकेण्ड (यानी CD-ROM से 40 गुना तेज स्पीड, 67 x) होती है एवं इसकी भी क्षमता क्लास ४ जैसी ही होती है |
28px-SDHC_Speed_Class_10.svg चिन्ह बताता है की कार्ड के सूचना प्रेषण की स्पीड १० मेगाबाईट/सेकेण्ड (यानी CD-ROM से 67 गुना तेज स्पीड, 67 x)होती है एवं फुल HD रिकार्डिंग भी कर सकता है एवं उच्च क्षमता का सूचना प्रवाह करता है |
UHS_Class_1 बताता है की कार्ड के सूचना प्रेषण की स्पीड १० मेगाबाईट/सेकेण्ड की स्पीड के साथ सजीव प्रसारण एवं उच्चा क्षमता वाले HD फिल्म बनाने के काम आते हैं | कैमकार्डर और उच्च क्षमता वाले कैमरा में इस मेमोरी कार्ड का प्रयोग होता है |
UHS_Class_3 बताता है की कार्ड के सूचना प्रेषण की स्पीड ३० मेगाबाईट/सेकेण्ड की स्पीड के साथ सजीव प्रसारण एवं अतिउच्च क्षमता वाले 4K पिक्स़ल HD फिल्म बनाने के काम आते हैं |

इसलिए आगे से जब भी मेमोरी कार्ड खरीदना हो तो मुझे विश्वास है की आप उपरोक्त बातों का ख़याल रखेंगे | भविष्य में भी आप को रोचक एवं तकनिकी के पहलुओं से परिचित करते लेख मिलेंगे | आप को ये लेख कैसा लगा ?? जरुर लिखें |

You will like to read : HDMI क्या होता है

logo www.shiveshpratap.com

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

6 thoughts on “मेमोरी कार्ड की पूरी जानकारी | मेमोरी कार्ड कैसे खरीदें?

  1. Very very informative and useful for those who planning to buy new memory cards.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.