LED टीवी या DTH का HDMI Port क्या होता है ?

Spread the love! Please share!!

हम अपने LED टीवी या DTH  जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरणों मे USB के साथ HDMI port भी देखते हैं । HDMI क्या होता है ? और इसका इलेक्ट्रानिक उपकरण मेँ क्या कार्य होता है ? आइए जानते हैं HDMI के बारे में …

HDMI का अर्थ है “हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफेस” यानी उच्च स्पष्टता युक्त बहुमाध्यमीय संवाहक । यह एक प्रकार का उच्च तकनीकी युक्त तारोँ का एक बंडल हे जिसके माध्यम से हम सूचना को बहुत उच्च दर पर एक माध्यम से दूसरे माध्यम मेँ भेज पाते हे जिससे कि हमारी सूचनाएँ बिना रुके बहुत तेजी से आदान प्रदान की जाती हैं । तकनीकी की भाषा मेँ यह एक इथरनेट चैनल है ।

logo of HDMI

HDMI की आवश्यकता आज के समय में उच्च विभेदन (High Contrast) और बहुवर्ण (30,36 n 48 bit color depth) स्तरों के चित्रों एवं चलचित्रों ( 1080p video with high frame rates) के साथ उच्च क्षमता वाले ध्वनियों (जैसे- डाल्बी, DTS, सुपर आडिओ एवं HD आडिओ) के सम्प्रेसण के लिए होती है |

सामान्यतया पुराने सम्प्रेषण माध्यमों में चलचित्रोँ के संप्रेषण की गति ध्वनियों के संप्रेषण की गति से भिन्न होती थी जिससे कि सजीव प्रसारण मे ध्वनियों एवम चित्र के बीच मेँ सामंजस्य नहीँ हो पाता था । अब HDMI संप्रेषण से संभव हो सका कि हम उच्च क्षमता वाले चलचित्र, 3D गेम को ध्वनियों को एक साथ प्रसारित कर सकते हैं ।

HDMI के माध्यम से हम इंटरनेट से अपने मनोरंजन उपकरणो को सीधा जोडकर मनोरंजन कर सकते हैं जेसे इंटरनेट गेम, वीडियो कांफे्रंसिंग आदि । HDMI के सूचना संप्रेषण की गति 100Mbps होती हे जब की सूचना संप्रेषण दोनो तरफ (bi directional यानि full duplex) हो ।

HDMI सबसे बड़ी खूबी यह हे की इसमे हमेँ वीडियो सिग्नल्स को कंप्रेस करके भेजने की आवश्यकता नहीँ होती हे ओर हम इसे सीधे भेज सकते हे इसका सबसे बडा फायदा यह हे कि इससे विडियो गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीँ पडता हे ओर हर आवश्यकता होने वाली देरी हेँ भी बचा जाता हे ।

HDMI का प्रारंभ हिताची, पैनासोनिक, नेशनल, क्वासार, फिलिप्स, सिलिकॉन इमेज, सोनी, थॉमसन और तोशिबा कंपनियों के संयुक्त प्रयास की देन है । अब दुनिया की लगभग 1300 कम्पनियाँ इसका निर्माण कर रही है |

संरचना :

यह 19 पिनों वाला एक केबल है जो 3 मानकों में होता है;

shiveshpratap.com HDMI pins

  • टाइप A 13.9 mm -4.45 mm
  • टाइप C 10.42 mm- 2.42 mm
  • टाइप D 6.4 mm- 2.8 mm

निम्न प्रदर्शित चित्र में आप HDMI का USB तुलनात्मक अध्ययन कर सकते हैं ;

shiveshpratap.com HDMI types

HDMI ने बहुत सारे मिडिया केबल के विकल्पों को ख़त्म कर के एक सामान्य विकल्प बन गया जैसे निचे दिए चित्र में आप देख सकते हैं;

shiveshpratap.com what is HDMI

HDMI का प्रारंभिक संस्करण 1.0 के लिए अधिकतम पिक्सेल दर 60 हर्ट्ज पर 1080p और WUXGA (1920 × 1200) की अनुमति देने के लिए पर्याप्त था, जो 165 मेगाहर्ट्ज था। फिर 1.3 HDMI एक डिजिटल लिंक भर में उच्च संकल्प के लिए अनुमति देता है जो 340 मेगाहर्ट्ज, (जैसे WQXGA के रूप में, 1600 2560 ×) के लिए उपयुक्त है ।

HDMI केबल की कीमत ज्यादा होती है क्यों की इसके निर्माण में कीमती धातु जैसे सोना भी प्रयोग में आता है |आज के समय में हम जब DTH या LED टीवी खरीदते हैं तो उसमे बने HDMI पोर्ट की उपयोगिता उपरोक्त के कारण से हम समझ सकते हैं |

logo www.shiveshpratap.com

You will also like this article : सोच समझ कर खरीदें “मेमोरी कार्ड”

साभार : HDMI.org (HDMI logo is copyright of HDMI.org)

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

9 thoughts on “LED टीवी या DTH का HDMI Port क्या होता है ?

  1. The information given by you is very good and informative and the way you write is also good. Thank you for the information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.