विराट कोहली के रिकॉर्ड | Virat Kohli Records in Hindi

Spread the love! Please share!!

विराट कोहली के रिकॉर्ड
Virat Kohli Records in Hindi

विराट कोहली का जन्म: 5 नवम्बर 1988 (age 29) Delhi में को हुआ था|

Height: 1.75 m (5 फीट 9 इंच)

बल्लेबाजी की शैली: दायें हाथ से

गेंदबाजी की शैली: दायें हाथ के मध्यम गेंदबाज़

विराट कोहली की पत्नी: अनुष्का शर्मा 

Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं।

विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 17 शतक बनाने में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कोहली ने लगातार तीसरे वर्ष वनडे में 1000 रन पूरे किए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह उपलब्धि सौरव गांगुली (1997-2000), सचिन तेदुलकर (1996-1998) और कप्तान महेद्र सिंह धोनी (2007-09) को हासिल थी।

कोहली वनडे में लगातार पांच अर्धशतक दो बार बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने पिछली पांच पारियो में नाबाद 68, 61, नाबाद 100, 68 और नाबाद 115 रन बनाए हैं। उन्होंने वर्ष 2012 में 28 फरवरी से 12 जुलाई तक लगातार पांच पारियों में नाबाद 133, 108, 66, 183 और 106 रन बनाए थे।

Virat Kohli एक साल में सबसे शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने अभी तक के सभी भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2312 रन बनाकर उन्होंने सौरव गांगुली के 2059 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा|

विराट कोहली ने 2017 का 10वां इंटरनेशनल शतक जमाया। इसमें चार शतक टेस्ट में और छह वनडे में जमाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (दोनों के नौ-नौ शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने करिअर में दो बार एक साल में नौ इंटरनेशनल शतक जमाने का कारनामा किया था।

अक्टूबर 2017 में, कोहली ने अपना 31 वां वनडे शतक बनाते (रिकी पोंटिंग की 30 एकदिवसीय शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा) हुए 200 एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए (8,888), सर्वश्रेष्ठ औसत (55.55) और किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा शतक (31) का नया रिकॉर्ड बनाया।

भारत का तीसरा सबसे तेज शतक: 

कोहली ने 61 गेदो में अपना शतक पूरा किया, जो वनडे में भारत का तीसरा सबसे तेज शतक है। कोहली ने जयपुर में दूसरे वनडे में 52 गेदों में भारत का सबसे तेज शतक बनाया था और वीरेद्र सहवाग का 60 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था।

श्रीलंका के खिलाफ:

श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेली 61 पारियों में उन्होंने 59.34 के औसत के साथ कुल 2967 रन बनाए|इन पारियों में उन्होंने 11 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े. वो श्रीलंका के खिलाफ 7 बार मैन ऑफ द मैच और 16 बार मैन ऑफ द सीरीज़ रहे|

5 टीमों के खिलाफ जड़े हैं दोहरे शतक:

पहला दोहरा शतक- 200 रन- वेस्टइंडीज़, नॉर्थ साउंड, जुलाई 2016

दूसरा दोहरा शतक- 211 रन, न्यूज़ीलैंड, इंदौर, अक्टूबर 2016

तीसरा दोहरा शतक- 235 रन, इंग्लैंड, मुंबई, दिसंबर 2016

चौथा दोहरा शतक- 204 रन, बांग्लादेश, हैदराबाद, फरवरी 2017

पांचवां दोहरा शतक- 213 रन, श्रीलंका, नागपुर, नवंबर 2017

विदेशी जमीन पर भी शानदार रेकॉर्ड:

विराट कोहली ने टेस्ट करियर मे 62 मैच खेले हैं। इनमें से उन्होंने 31 मैच भारतीय मैदान पर जबकि 31 मैच विदेशी मैदान पर खेले।

#विराट ने भारतीय मैदान पर 50 टेस्ट पारियों में 59.72 की औसत से कुल 2628 रन बनाए जिसमें 9 बार शतकीय पारी खेलीं और 2 पारियों नें शून्य पर भी आउट हो गए।

विदेशी जमीन पर विराट ने 54 टेस्ट पारियों में 45.13 की औसत से 2347 रन बनाए और 4 बार शून्य पर पविलियन लौटे।

कप्तान कोहली के साल 2017 के रिकॉर्ड:

एक साल में 9 शतक जड़ने वाले इकलौते कप्तान
93 पारियों में 5 हज़ार रन पूरे करने वाले अकेले खिलाड़ी
194 पारियों में सबसे तेज़ 9000 पूरे करने वाले अकेले खिलाड़ी
महज़ 348 पारियों में 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी
एक साल में 1.45 करोड़ डॉलर कमाई करने वाले दुनिया के सातवें खिलाड़ी
दुनिया में सबसे ज़्यादा (1.45 करोड़ डॉलर) करने वाले अकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर
वनडे में कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक (19) बनाए हैं. सचिन ने 17 बार किया है
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार 7 सीरीज़ जीतीं थीं.
सबसे ज़्यादा 3,61,26,674 फेसबुक लाइक्स वाले पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी
भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 4 दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान
महज़ 44 पारियों में 10 टेस्ट शतक लगाने वाले अकेले कप्तान

विराट कोहली के सर्वकालिक रिकॉर्ड:

– भारत के 268वें टेस्ट, 175वें वनडे और 31वें टी20 खिलाड़ी

– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक, वनडे में 43 (सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर) और टेस्ट में 27 शतक

– वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 (175 पारी)9000 (194 पारी), 10000 (205 पारी) और 11000 रन (222 पारी) बनाने का रिकॉर्ड

– दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी, कोहली ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया

– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 8000 रन (137 पारी) बनाने वाले कप्तान

– एक टेस्ट में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले के मामले में कप्तान के तौर पर विश्व रिकॉर्ड, कोहली ने 10 बार यह कारनामा किया है

– कप्तान के तौर पर पहली तीन टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज

– टेस्ट क्रिकेट में लगातार चार सीरीज में चार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज

– टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 से ज्यादा के सबसे ज्यादा स्कोर (22)

– टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

– अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 की औसत से 20000 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज

– वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड 26 शतक

– विराट कोहली ने वनडे सीरीज में 7 बार 300 से ज्यादा रन बनाया है और यह एक विश्व रिकॉर्ड है

– विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ वनडे में चार बार 200 से ज्यादा की साझेदारी निभाई है, यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है

– एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (2818 रन, 2017)

– एक साल में 6 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान

– टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक (6)

– टी20 अंतरराष्ट्रीय में 0 पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा पारी खेलने वाले बल्लेबाज (47 पारी)

– भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज (7)

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.