रंग गोरा कैसे करें | गोरे होने के घरेलू नुस्खे | गोरा होने की विधि

Spread the love! Please share!!

रंग गोरा कैसे करें | गोरे होने के घरेलू नुस्खे | गोरा होने की विधि

चेहरा को  गोरा कैसे करे:

  • चेहरे पर रंग लाने के लिए और चेहरे को गोरा करने के लिए हल्दी एक श्रेष्ट सामग्री है| हल्दी के साथ निम्बू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाये| तेली त्वचा वाले यह प्रयोग करे और रुखी त्वचा वाले इस में थोडासा नारियल तेल डाल के चेहरे पर घिसे तो चेहरा गोरा होने लगेगा|
  • एक आसान गोरा चेहरा पाने का उपाय यह है की आप कच्चे आलू को काटे और त्वचा पर घिसते रही 10-15  मिनट तक| ख़ास कर के आँखों के नीचे के भाग के लिए यह गोर होने का तरीका बहुत उपयोगी है|
  • गोरे होने के नुस्खे में एक नुस्खा अवश्य कोशिश करे बेकिंग पाउडर को पानी में मिलाके गाढ़ा लेप बनाये और चेहरे पर लगाने से पहले दो या तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड इस में मिला ले और जल्दी से चेहरे पर घिसे. 15 मिनट के बाद चेहरा धो डाले|
  • दादी माँ के प्रिय नुस्खा माना जाता है| चन्दन, हल्दी, दूध और बेसन को मिश्रण कर के चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक घिसते रहिये और बाद में चेहरे को धो दे. रंग निखर जाएगा और चंद दिनों में त्वचा गोरा हो जाएगा|
  • चेहरा गोरा कैसे करे उस के लिए एक सरल पद्धति यह है की आप एक पका हुआ केला ले और अच्छी तरह से मसल दे और फिर इस में थोडासा दूध का मलाई मिला के चेहरे पर घिसते रहिये| यह रुखी त्वचा वालो के लिए उत्तम है| अगर इस में हल्दी मिलाया जाए तो और भी अच्छा असर होगा|
  • पर्याप्त मात्रा में पानी पीजिए, क्योंकि आपके शरीर की गंदगी को बाहर निकालता है. जिससे Body में नए सेल्स बनते हैं|
  • रंग गोरा करने के तरीके में एक अमूल्य उपाय है गुलाब की पंखुड़ी का उपयोग| इन को अच्छी तरह कुचल के शहद और निम्बू के साथ मिश्रण कर के अपने चेहरे को घिसे १० मिनट तक तो चेहरे पर नूर आ जाएगा|
  • दादी माँ के घरेलु नुस्खे गोरा होने के लिए में होता है उपयोग दहीं का| दही में चन्दन और बेसन और हल्दी का मिश्रण किया जा सकता है|
  • रंग साफ़ करने के घरेलु नुस्खे में नारंगी का छिलके का उपयोग करे| ताजा चिल्का हो तो कुचल के इस्तेमाल करे और सूखा हो तो उस को कूट के चूर्ण जैसा बनाये| अब यह चूर्ण दही में, निम्बू के रस के साथ, अंडे के सफ़ेद भाग के साथ या तो फिर अखरोट के छिलके के चूर्ण के साथ मिला के त्वचा को घिसते रहिये| खील के दाग़, आँखों के नीचे के काले धब्बे और अन्य ऐसे काले दाग़ निकल जायेंगे|
  • इसी प्रकार के समस्या में आप कच्चा पपीता को कुचल के उस का लेप चेहरे पर लगा सकते है| नारियल के छिलके के साथ भी यह त्वचा गोरा करने का प्रयोग किया जा सकता है|
  • टमाटर से चेहरा घिसे ककड़ी या खीरे से चेहरा घिसे दोनों ही चेहरे के रंग को सुधारने में मददगार होते हैं

चेहरा को साफ कैसे करे:

  • एक बर्तन में पानी डाल के गरम करे और जब भाप निकलने लगे तो चेहरे पर भाप ले | साथ में रुई का टुकड़ा रखे और चेहरे को घिसते रहे| भाप लगने से मरे हुए कोशिका ढीले हो जायेंगे और रुई के अन्दर चिपक कर निकल जायेंगे|
  • अगर त्वचा पर तेल बहुत जमा हो गया है और मृत कोशिका भी है तो आप अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) का उपयोग कर सकते है| रुई को भिगो के त्वचा पर फेरे, रुई काला होता जाएगा| यह प्रयोग कभी कभी ही करे क्योंकि यह तेल बिलकुल निकाल देता है|
  •  एलो वेरा, मुल्तानी मिटटी और बेसन का मिश्रण से त्वचा घिसे| यह प्राकृतिक तरीके से त्वचा साफ़ कर देती है|
  • खाने का सोडा का उपयोग करे| इस में पानी मिला के पेस्ट बनाये और दो तीन बूँद हाइड्रोजन पेरोक्साइड या तो सिरका मिला के त्वचा को अच्छी तरह से घिसे तो त्वचा साफ़ हो जाएगा|
  • मुल्तानी मिटटी और निम्बू का मिश्रण से भी चेहरे की त्वचा को आप साफ़ कर सकते है|
  • चीनी को थोड़ा सा पानी में उबाले और गाड़ा बना दे| अब इस में निम्बू का रस मिला दे और चेहरे पर लगा के सूखने दे और बाद में घिस के निकाले ताकि छोटे बाल भी निकल जायेंगे और मृत कोशिका भी|चेहरा साफ करने के तरीके में यह बेहतरीन उपाय है|
  • सप्ताह में 2 बार अपने चेहरे को Scrub करें|

ऑयली त्वचा के उपाय कैसे करे:

  • नींबू और शहद का मिश्रण एक अच्छा और सबसे प्रभावशाली फेसियल है। इसे बनाना काफी आसान है। 1 चम्मच शहद में 2 चम्मच नींबू के रस को मिलाये और कॉटन की सहायता से उसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाए। इस तरह दिन में कम से कम 3 से 4 मिनट तक मसाज करे और फिर गुनगुनेपानी से चेहरे और गर्दन को धो ले।
  • चंदन की लकड़ी ऑयली चेहरे के लिए एक श्रेष्ट प्राकृतिक सामग्री है। इसमें पाया जाने वाला क्षय निरोधक, उत्तेजना निरोधक चेहरे को दाग, डार्क पैचेस से बचाता है। गुलाब जल की कुछ बुँदे चन्दन की लकड़ी के पाउडर में डालकर उसे अच्छी तरह मिलाये। इस पेस्ट को चेहरे पर सभी जगहों पर लगाये और 10 मिनट बाद चेहरे को धो ले।
  • चहरे पर कच्चा आलू ,खीर घिसने से फायदा मिलता है|
  • अपने चेहरे को ज्यादा जोर से घिसकर धोने की कोशिश न करे बल्कि दिन में एक बार अपने चेहरे को किसी अच्छे स्क्रब से धोए।

रूखी त्‍वचा के उपाय कैसे करे:

  • रूखी त्वचा को आकर्षक बनाने के लिए आधा कप ठंडे दूध में जैतून का तेल की कुछ बूंदें डालिए, उसके बाद इन दोनों को एक बोतल में डालकर डालकर हिलाए, रूई के फाहे का प्रयोग करके चेहरे पर लगाइए। इससे त्‍वचा में निखार आएगा।
  • शीशम का तेल या सूरजमुखी के तेल को दूध में मिलाकर लगाने रूखी त्‍वचा की खोई हुई रंगत लौट आती है।
  •    बादाम का तेल और शहद बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर नाखूनों और क्यूटिकल्स में लगाकर मसाज करें। 15 मिनट बाद बाद गीले तौलिए से पोंछ लीजिए, रूखी त्‍वचा में निखार आएगा।
  • आज जितना ज्‍यादा पानी पियेगी आपकी त्‍वचा उतनी ज्‍यादा अंदर से नम रहेगी।
  • रात को सोने से पहले 1 गिलास दूध में 1-2 चम्‍मच बादाम का तेल डाल कर पीजिये।
  • नहाने से पहले अपने शरीर पर शहद का लेप लगा लें। इसे 5-10 मिनट ऐसे रहने दें और बाद में नहा लें। इससे शरीर में नमी आएगी।

 

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.