History

अमेरिकन ग्रीन कार्ड क्या है ? Green Card (ग्रीन कार्ड) की रोचक मुख्य बातें

Spread the love! Please share!!

अमेरिकन ग्रीन कार्ड क्या है ? What is a Green Card:

दरअसल ग्रीन कार्ड नाम की कोई चीज नहीं होती. किसी दूसरे देश से आकर अमेरिका में बसे लोगों को वहां काम करने और रहने के लिए एक कार्ड बनाया जाता है जिसे यूनाइटेड स्टेट्स पर्मानेंट रेसिडेंट कार्ड कहा जाता है | यह कार्ड उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स लॉफुल पर्ममानेंट रेसिडेंसी के तहत दिया जाता है| पहले इसे एलियन रजिस्ट्रेशन कार्ड भी कहा जाता था|

इसके तहत इमीग्रेंट्स को दिए जाने वाले कार्ड का रंग हरा होता है इसलिए यह ग्रीन कार्ड कहा जाने लगा. जिन लोगों को यह कार्ड मिलता है वो अमेरिका में हमेशा के लिए रह सकते हैं और वहां काम कर सकते हैं.

ग्रीन कार्ड्स की वैलिडिटी 10 साल की होती है जिसके बाद इसे या तो रीन्यू कराना होता है या फिर यह नया जारी होता है. ग्रीन कार्ड एक इमीग्रेशन प्रोसेस को भी कहा जाता है जिसके जरिए इमीग्रेंट्स को वहां की पर्मानेंट सिटिजनशिप दी जाती है.

 

Green Card (ग्रीन कार्ड) पाने के लिए योग्यता:

प्रत्येक ग्रीन कार्ड के लिए  कुछ प्रक्रियाओं का पालन करना होगा नीचे दी गयी सूचि में  कुछ सामान्य प्रक्रियाए ग्रीन कार्ड लागू करने में मदद करेगी, संयुक्त राज्य अमेरिका में भी और संयुक्त राज्य अमेरिका से बाहर भी  :-

योग्यता (Green Card Eligibility)

अपने ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आवश्यक है आपका स्थायी निवास (Permanent Residence) ।

वीजा उपलब्धता और प्राथमिकता तारीख (Visa Availability & Priority Dates)

इससे पहले कि आप एक ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करे , आप के पास वीजा (VISA) उपलब्ध होना चाहिए

यात्रा दस्तावेज (Travel Documents)

जानिए की  ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद क्या आप संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर यात्रा कर सकते हैं और कब कर सकते है

रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज़ (Employment Authorization Document)

सबसे पहले आप अची तरह से जान ले की क्या आपको अमेरिका और अमेरिका से बाहर काम करने की इजाजत है . और किस तरह से इजाजत लेने के लिए अप्लाई (Apply) करना होता है

परदेस में बसने के लिए मेडिकल परीक्षा (Immigration Medical Examinations)

ग्रीन कार्ड के लिए सबसे जरुरी है चिकित्सा परीक्षा देना

समर्थन शपथपत्र (Affidavit of Support)

जब आप ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे है तो आपकी और से हलफनामे के रूप में समर्थन होना जरूरी है .

बाल संरक्षण अधिनियम स्थिति (Child Status Protection Act)

आपकी उम्र निर्धारित करेगी  कि आप “बच्चे।” ग्रीन कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं.

सार्वजनिक प्रभारी (Public Charge)

जब एक व्यक्ति खुद को समर्थन करने के लिए अमेरिकी सरकार की ओर से धन पर निर्भर करता है.

Green Card (ग्रीन कार्ड) की मुख्य बातें:

  • हर साल अमेरिका में 10 लाख लोगों को ग्रीन कार्ड दिए जाते हैं.
  • ग्रीन कार्ड होल्डर अमेरिका के सिटिजन नहीं होते और न ही वोट कर सकते.
  • #ग्रीन कार्ड होल्डर्स को वहां के सिटिजन न होने तक अमेरिकी पासपोर्ट नहीं मिलता.
  • ग्रीन कार्ड होल्डर्स को अपनी प्राथमिक सिटिजनशिप अमेरिका की रखनी होती है.
  • भारतीयों को ग्रीन कार्ड के लिए करना होता है 10 से 35 साल का इंतजार.
  • 50 लाख लोग अभी भी कर रहे हैं ग्रीन कार्ड का इंतजार.
  • भारत से अमेरिका जाकर कमाई करने वाले लोगों से उनकी सैलरी का लगभग 30 फीसदी तक पैसे बतौर टैक्स काट लिए जाते हैं.
  • रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन और डैमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर डेविड पर्डू ने ‘रेज एक्ट’ पेश किया है। इसमें हर वर्ष जारी किए जाने वाले ग्रीन कार्डों या कानूनी स्थायी निवास की मौजूदा करीब 10 लाख की संख्या को कम करके 5 लाख करने का प्रस्ताव है।
  •  ग्रीन कार्ड धारकों को भी LPR है या वैध स्थायी निवासियों कहा जाता है।

  • आप ग्रीन कार्ड किसी अमेरिकी के निकटतम रिश्तेदार के तौर पर हासिल करते हैं। अगर आप किसी अमेरिकी के पति/पत्नी हैं, 21 वर्ष से कम अविवाहित हैं या किसी 21 वर्षीय के माता/पिता हैं, तो आपके रिश्तेदार Form I-130 की अर्जी कर सकते हैं। इसके बाद स्थानीय नागरिकता हासिल करने के लिए आपको “Adjustment of Status” प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा। जो लोग फिलहाल अमेरिका में नहीं रह रहे, उनके लिए प्रक्रिया थोड़ी भिन्न है, और इसे “consular processing” कहा जाता है। इसके बाद US स्टेट का विभाग आपको वीसा प्रदान करती है, अमेरिका में आने के बाद आप स्थायी नागरिक बन सकते हैं।

 

  • आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है या आप विवाहित हैं तो आपके निकटतम पारिवारिक स्थान में बदलाव आ जाता है, जिसके कारण आपको पारिवारिक वर्ग में ग्रीन कार्ड बनवाना होगा, इस प्रक्रिया में रूकावट आ सकती है

 

  • आप ग्रीन कार्ड निवेश के द्वारा पाना चाहते हैं। अगर आप निवेशक हैं और आपने आजीविका वाले क्षेत्र में $1,000,000 या $500,000 का निवेश किया है और कम से कम 10 अमेरिकी नागरिकों को नौकरी प्रदान किया है, तो आप ग्रीन कार्ड के लिए निवेदन विदेशी निवेशक के तौर पर कर सकते हैं। इसके लिए आपको Form I-526 भरना हो

 

  • अगर आप देश में शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं तो 1 साल बाद स्थानीयता के लिए आवेदन करना आवश्यक है।
Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

View Comments

Recent Posts

आत्मनिर्भर रक्षातंत्र का स्वर्णिम अध्याय। दैनिक जागरण 3 अक्टूबर 2023

       रक्षा निर्यात पर भारत सरकार द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों के…

7 months ago

भारतीय द्वीप समूहों का सामरिक महत्व | दैनिक जागरण 27 मई 2023

भारतीय द्वीप समूहों का सामरिक महत्व | दैनिक जागरण 27 मई 2023  

11 months ago

World Anti Tobacco Day in Hindi तंबाकू-विरोधी दिवस: धूम्रपान-मुक्त दुनिया की ओर

  World Anti Tobacco Day in Hindi तंबाकू-विरोधी दिवस: धूम्रपान-मुक्त दुनिया की ओर   परिचय:…

12 months ago

Commonwealth Day in Hindi 2023 राष्ट्रमंडल दिवस: एकता और विविधता का उत्सव

  Commonwealth Day in Hindi 2023 राष्ट्रमंडल दिवस: एकता और विविधता का उत्सव परिचय: राष्ट्रमंडल…

12 months ago

Anti Terrorism Day 21st May in Hindi आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई

आतंकवाद विरोधी दिवस: मानवता की रक्षा करना और शांति को बढ़ावा देना आतंकवाद विरोधी दिवस परिचय:…

12 months ago

World Telecommunication Day (Information Society Day) in Hindi विश्व दूरसंचार दिवस इतिहास

World Telecommunication Day (Information Society Day) in Hindi विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास   17…

12 months ago