Hindi Article

पनडुब्बी खांदेरी की रोचक बातें | Interesting Facts about Submarine Khanderi

Spread the love! Please share!!

सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) की रोचक बातें (Interesting Facts):

स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी है खांदेरी:

स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी यानि सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) उन छह पनडुब्बियों में से दूसरी पनडुब्बी है, जिसका निर्माण एमडीएल में फ्रांस की मेसर्स डीसीएनएस के साथ मिलकर किया जा रहा है।

यह भारतीय नौसेना के ‘प्रोजेक्ट 75’ का हिस्सा है। पहली पनडुब्बी कल्वारी समुद्री परीक्षण पूरे कर रही है और उसे जल्दी ही नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा। भारतीय नौसेना की पनडुब्बी शाखा को इस साल आठ दिसंबर को 50 साल पूरे हो जाएंगे।

अजेय है सबमरीन खांदेरी:

सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और इसे जल और स्थल दोनों जगह से लॉन्च किया जा सकता है. यानि सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) पानी के भीतर से भी दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में सक्षम है.

सिर्फ इतना ही नहीं दुश्मन चाहे कितनी भी कोशिश कर ले वो सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) की चाल को नहीं जान पाएंगे, यानि रडार भी सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) को डिटेक्ट नहीं कर पाएगा.

बनावट के लिहाज से सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) का ढ़ाचा बेहद ही जटिल है. इसके ढ़ाचे को अलग-अलग सेक्शन में तैयार किया गया था. इसके अंदर कई किलोमीटर के तार और पाइप को बहुत ही कम जगह में सेट किया गया है.

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने किया निर्मित:

पानी के अंदर या सतह पर तारपीडो के साथ-साथ पोत-रोधी मिसाइलों से वार करने और रडार से बच निकलने की क्षमता से लैस स्कॉर्पीन श्रेणी की दूसरी पनडुब्बी खान्देरी को आज मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में लॉन्च किया गया।

एक खास बात और कि इस सबमरीन के अंदर डीजल से चलने वाला इलेक्ट्रीक इंजन लगा हुआ है. जिसके कारण यह ज्यादा देर तक पानी में के भीतर चार्ज नहीं रह पाएगा. इसलिए इसे वापस पर सतह पर लाकर इसके बैटरी को खास तरह के पाइप्स के जरिए चार्ज करना पड़ेगा.

बहुउद्देशीय है सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi):

सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) विभिन्न प्रकार के अभियानों को अंजाम दे सकती है। इन अभियानों में सतह-रोधी युद्धक क्षमता, पनडुब्बी रोधी युद्धक क्षमता, खुफिया जानकारी जुटाना, क्षेत्र की निगरानी करना शामिल है।

भारत दुनिया के उन कुछ देशों में से है जो पनडुब्बी का निर्माण करते हैं. इस पनडुब्बी का निर्माण भारत में किया गया है और सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) को मडगांव डॉक लिमिटेड ने फ्रांस के डिफेंस ग्रुप डीसीएनएस के साथ मिलकर तैयार किया है. जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच तकनीक का आदान-प्रदान करना है.

हिन्दू मराठा शौर्य का प्रतीक है खांदेरी नाम:

नेवी के मुताबिक सबमरीन खांदेरी (Submarine Khanderi) एक किले खांदेरी के नाम पर है जहां मराठा लड़ाकों का किला है, जिन्होंने सत्रहवी शताब्दी के दौरान समुद्र पर अपना आधिपत्य कायम रखने में अहम भूमिका निभाई थी. खान्देरी का नाम मराठा बलों के द्वीपीय किले के नाम पर आधारित है। इस किले ने 17वीं सदी के अंत में समुद्र में उनके वर्चस्व को सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई थी।

खांदेरी किले का निर्माण वर्ष: 1660
खांदेरी किले के निर्माणकर्ता: छत्रपति शिवाजी महाराज
खांदेरी किले के रचनाकार: छत्रपति शिवाजी महाराज

दिसंबर में बनेगी आईएनएस खान्देरी:

पहली भारत-निर्मित पनडुब्बी आईएनएस शाल्की के साथ भारत सात फरवरी 1992 को पनडुब्बी बनाने वाले देशों के विशेष समूह में शामिल हुआ था।

यह पनडुब्बी दिसंबर तक समुद्र में और पत्तन में यानी पानी के अंदर और सतह पर परीक्षणों से गुजरेगी। इसमें यह जांचा जाएगा कि इसका प्रत्येक तंत्र पूर्ण क्षमता के साथ काम कर रहा है या नहीं। इसके बाद इसे आईएनएस खान्देरी के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा।

 

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

View Comments

Recent Posts

आत्मनिर्भर रक्षातंत्र का स्वर्णिम अध्याय। दैनिक जागरण 3 अक्टूबर 2023

       रक्षा निर्यात पर भारत सरकार द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों के…

7 months ago

भारतीय द्वीप समूहों का सामरिक महत्व | दैनिक जागरण 27 मई 2023

भारतीय द्वीप समूहों का सामरिक महत्व | दैनिक जागरण 27 मई 2023  

11 months ago

World Anti Tobacco Day in Hindi तंबाकू-विरोधी दिवस: धूम्रपान-मुक्त दुनिया की ओर

  World Anti Tobacco Day in Hindi तंबाकू-विरोधी दिवस: धूम्रपान-मुक्त दुनिया की ओर   परिचय:…

12 months ago

Commonwealth Day in Hindi 2023 राष्ट्रमंडल दिवस: एकता और विविधता का उत्सव

  Commonwealth Day in Hindi 2023 राष्ट्रमंडल दिवस: एकता और विविधता का उत्सव परिचय: राष्ट्रमंडल…

12 months ago

Anti Terrorism Day 21st May in Hindi आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई

आतंकवाद विरोधी दिवस: मानवता की रक्षा करना और शांति को बढ़ावा देना आतंकवाद विरोधी दिवस परिचय:…

12 months ago

World Telecommunication Day (Information Society Day) in Hindi विश्व दूरसंचार दिवस इतिहास

World Telecommunication Day (Information Society Day) in Hindi विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास   17…

12 months ago