Thoughts in Hindi for Students

Hindi Thoughts for School Assembly | Hindi Thoughts for School Students

Spread the love! Please share!!

“केवल थोड़े से कुकर्म, बहुत से गुणों को दूषित करने में समर्थ होते हैं.” 

-प्लूटार्क

“जो मनुष्य अपने क्रोध को अपने ही ऊपर झेल लेता है, वह दूसरों के क्रोध से बच जाता है.” 

– सुकरात

“कुसमय में साहस भी साथ छोड़ देता है”

“कुछ पुस्तकें चलने मात्र की होती हैं, दूसरी निगाह डालने योग्य और कुछ ऐसी होती हैं, जिन्हें चबाया और पचाया जा सके.”  

– बेकन.

“बुरी पुस्तकों का पढ़ना जहर पीने के समान है.”

– टालस्टाय.

“प्रतिभा अपनी राह स्वयं निर्धारित कर लेती है और अपना दीप स्वयं ले चलती है.”

“प्रतिभावान व्यक्ति यदि नष्ट होता है, तो बहुधा अपने ही द्वारा नष्ट होता है.”

– जानसन.

“मानव के अंदर जो कुछ सर्वोत्तम है, उसका विकास प्रशंसा तथा प्रोत्साहन के द्वारा किया जा सकता है.”

– चार्ल्स श्वेव.

“यदि तुम चाहते हो कि दुसरे तुम्हारी प्रशंसा करें, तो पहले तुम दूसरों की प्रशंसा करना सीखो.”

– एमर्सन.

“प्रशंसा वह हथियार है, जिससे शत्रु भी मित्र बनाया जा सकता है.” 

– दयानन्द सरस्वती

“कड़ी महेनत करे और सब्र करे. आपको आपका फल जरूर मिलेगा.”

“एक बार यदि आपने कोई दावा कर दिया तो आपको उसे निभाने के लिए कड़ी महेनत और अनुशासन की जरुरत होती है.”

“चरित्र को कभी आसानी से और शांति से विकसित नही किया जा सकता. बल्कि मुश्किलों का अनुभव और मुसीबतों को सहकर, साफ़ दृष्टी रखकर, उच्च विचार रखकर और सफलता प्राप्त करके ही इसे हासिल किया जा सकता है.” 

– हेलेन केलर

“यदि आप कोशिश करते हो और कुछ भी हासिल नहीं होता तो उसमे आपकी कोई गलती नही है. लेकिन यदि आप जरा भी कोशिश नही करते और हार जाते है तो उसमे पूरी आप ही की गलती है.”

–ओरसों

“सिर्फ और सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत ही आपको अच्छी किस्मत दे सकती है.”

–हैरी गोल्डन

“जब मै सफल लोगो से मिला तो उन्हें प्रश्न किये की वे अपनी सफलता में किसे शामिल करना चाहते है ? जवाब था – कठिन महेनत और अच्छे लोग.”

-किअना टॉम

“साधारण और असाधारण में अंतर सिर्फ थोड़े सी ज्यादा मेहनत का है.”

– जिमी जॉनसन

“व्यायामशाला में आपके द्वारा किये गये अंतिम 3-4 प्रयासों पर ही आपके मासपेशीयो की ताकत निर्भर करती है. उस समय होने वाली तकलीफ ही आपको भविष्य में विजेता बना सकती है. लेकिन बहोत से लोगो को दर्द सहने की आदत नही होती और इसी वजह से वे पीछे रह जाते है.”

– अर्नाल्ड स्वार्जनेगर

“कोई भी मुझे मेरी आज्ञा के बिना दुखी नही कर सकता.” 

– महात्मा गाँधी

“जब तक आपका सामना आपकी सबसे बड़ी कमजोरी से नही हो जाता तब तक आपको अपनी सबसे बड़ी ताकत के बारे में पता नही चलता.”

– सुशन गैल

“जब मै किसी को ये कहते हुए सुनता हु की, ‘जीवन बहोत कठिन है’, मै हमेशा ये पूछने के उत्सुक रहता हु की, ‘जीवन की तुलना किससे की?”

– सिडनी हैरिस

“मैंने अपने जीवन में उस इंसान से कभी कुछ नहीं सिखा जो मुझसे सहमत था”

– डूडले मेलन

“एक तो आप दिन रहते दौडिए, नहीं तो दिन आपको दौड़ायेगा”

– जिम रोहन

“अगर हम नही, तो कौन? अगर अभी नहीं, तो कब?”

– जॉन कैनेडी

“श्रध्दा – हमें ज्ञान देती हैं, नम्रता – हमें मान-सन्मान देतीं हैं, और योग्यता – हमें स्थान देती हैं, और जब तीनो मिल जाये तो हमें अमर बना देती है.”

इच्छा + स्थिरता = संकल्प, संकल्प + कड़ी मेहनत = Success

– नरेन्द्र मोदी

परिश्रम सभी सफलताओं की मूलभूत कुंजी है ।

– पाब्लो पिकासो

सफलता प्रयास पर निर्भर है ।

-सोफ़ोक्लेस

सरल अनुशासन और हर दिन अभ्यास, वास्तव में सफलता इस से  ज्यादा कुछ नहीं है ।

-जिम रोन

यदि आप में शुरू करने के लिए साहस है, तो आप में सफल होने का भी साहस है ।

-डेविड विस्कॉट

किसी चीज के लिए तैयार होना आधी सफलता है ।

-मिगुएल दे सर्वेंतेस

Success कल की गई तैयारी पर निर्भर करती है, और इस तरह की तैयारी के बिना Fail होना पक्का है ।

-कन्फ़्युसिअस

अपने लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयास करते रहें, सफलता आपके पास स्वयं आएगी ।

-सुभाष चन्द्र

Self-confidence और Hard Work से आप हमेशा सफलता प्राप्त कर सकते है ।

-विराट कोहली

अपने मिशन में सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित निष्ठावान होना पड़ेगा ।

-अब्दुल कलाम

सफल होने के लिए ज़रुरी है कि आप में सफलता की आस असफलता के डर से कहीं अधिक हो ।

-बिल कोस्बी

Success नौ बार गिर जाने के बाद भी दसवी बार उठने में है ।

-बॉन जोवी

सफलता बिना उत्साह खो ये विफलता का सामना करना है ।

Winston Churchill

Success भाग्य में कम है, और अभ्यास में अधिक है ।

Robin Sharma

सफल आदमी अपनी ग़लतियों से लाभ हासिल करते है और फिर से एक अलग तरह से कोशिश करते है ।

Dale Carnegie

एक सफल व्यक्ति और अन्य लोगों के बीच का अंतर शक्ति की कमी नहीं है, न ज्ञान की कमी है, बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है ।

Vince Lombardi

सफलता पैसे, सत्ता या सामाजिक स्थिति से मापी नहीं जा सकती । Success तो अपने अनुशासन और मन की शांति से मापी जाती है ।

Mike Ditka

व्यापार और जीवन में सफल होने के लिए, संभावनाओं पे ध्यान दीजिए, जब दूसरे समस्याओं को देख रहे हो ।

Robert Kiyosaki

सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव, बुरे अनुभव से मिलता है ।

Sandeep Maheshwari

यदि आप रातों रात सफल हुए लोगों को गंभीरता से देखेंगे तो आपको समझ आएगा की उस सफलता में लंबा समय लगा है ।

Steve Jobs

Success का कोई रहस्य नहीं हैं । यह तैयारी, कड़ी मेहनत और असफलता से सीख का परिणाम है ।

Colin Powell

मन का संकल्प और शरीर का पराक्रम यदि किसी काम में पूरी तरह लगा दिया जाए तो सफलता मिलकर रहेगी ।

Swami Vivekananda

विद्यार्थीयों के लिए सुविचार | Hindi Thoughts For Students

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

View Comments

Recent Posts

आत्मनिर्भर रक्षातंत्र का स्वर्णिम अध्याय। दैनिक जागरण 3 अक्टूबर 2023

       रक्षा निर्यात पर भारत सरकार द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों के…

7 months ago

भारतीय द्वीप समूहों का सामरिक महत्व | दैनिक जागरण 27 मई 2023

भारतीय द्वीप समूहों का सामरिक महत्व | दैनिक जागरण 27 मई 2023  

11 months ago

World Anti Tobacco Day in Hindi तंबाकू-विरोधी दिवस: धूम्रपान-मुक्त दुनिया की ओर

  World Anti Tobacco Day in Hindi तंबाकू-विरोधी दिवस: धूम्रपान-मुक्त दुनिया की ओर   परिचय:…

12 months ago

Commonwealth Day in Hindi 2023 राष्ट्रमंडल दिवस: एकता और विविधता का उत्सव

  Commonwealth Day in Hindi 2023 राष्ट्रमंडल दिवस: एकता और विविधता का उत्सव परिचय: राष्ट्रमंडल…

12 months ago

Anti Terrorism Day 21st May in Hindi आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई

आतंकवाद विरोधी दिवस: मानवता की रक्षा करना और शांति को बढ़ावा देना आतंकवाद विरोधी दिवस परिचय:…

12 months ago

World Telecommunication Day (Information Society Day) in Hindi विश्व दूरसंचार दिवस इतिहास

World Telecommunication Day (Information Society Day) in Hindi विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास   17…

12 months ago