Technology Articles

अब गूगल मैप्स बताएगा आपकी कार कहाँ पार्क है !!! जानें अन्य खूबियाँ

Spread the love! Please share!!

गूगल मैप्स में नई खूबियाँ जोड़ी गई हैं, जो यह बताएगा कि आपकी गाडी को आपने कहां पार्क किया है| इसके लिए अब हमें मैप पर ‘Save Your Parking’ पर क्लिक करना होगा. मैप पर वो जगह मार्क हो जाएगी, जिससे बाद वे आसानी से अपनी कार ढूंढ सकते हैं.

कुछ दिनों पहले ही गूगल मैप्स के बीटा संस्करण में यह खूबियाँ  लॉन्च किया गया था| यह एंड्रॉयड और IOS प्लेटफॉर्म पर एक ही तरह से काम करता है| अगर आपकी कार USB ऑडियो या ब्लूटूथ से जुड़ा है तो डिवाइस डिसकनेक्ट होने पर पार्किंग स्पॉट खुद ही मैप पर आ  जायेगा |

किसी लोकेशन को सुरक्षित करना:

अगर आप यह भूल जाते हैं कि आपने कार कहां पार्क की थी, तो यह नई खूबी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. इसके लिए आपको मैप ऑन करके ब्लू टिक पर टैप करना होगा. इसके बाद मैप पर ‘Save Your Parking’ ऑप्शन दिखेगा.

 

इसे टैप करने पर आपकी पार्किंग लोकेशन सेव हो जाएगी. अगर आप इस लोकेशन से कहीं दूर जाते हैं तो इस पर दुबारा टैप करके नेविगेशन स्टार्ट कर सकते हैं, जो यहां तक पहुंचने में आपकी मदद करेगा.

किसी को अपनी वर्तमान स्थिति को बताना और शेयर करना हुआ बेहद आसान:

इस फीचर के जरिए दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ रियल टाइम लोकेशन शेयर की जा सकती है. इसके लिए ‘शेयर लोकेशन’ पर क्लिक कीजिए. गूगल आपसे पूछेगा कि कितने समय तक आप लोकेशन शेयर करना चाहते हैं. आप आधिकतम 3 दिन के लिए लोकेशन शेयर कर सकते हैं. ‘Until you turn off’ ऑप्शन चुनकर आप इसे अनलिमिटेड समय के लिए भी ऑन रख सकते हैं.

इसके बाद आप उन लोगों को चुन सकते हैं, जिनके साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं. गूगल मैप एक लिंक क्रिएट करता है, जिसे आप जीमेल या मैसेंजर के जरिए शेयर कर सकते हैं. इस तरीके से दूसरा यूजर आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकता है. टाइम खत्म होने के बाद लोकेशन शेयरिंग ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी. आप चाहें तो इसे बीच में भी बंद कर सकते हैं.

बोलकर सर्च करने की खूबी (Google Maps Hindi Voice Navigation):

गूगल की दूसरी सर्विसेज की तरह मैप में भी वॉयस सर्च किया जा सकता है. इसके लिए आपको मैप में ‘सर्च बार’ के पास बने माइक आइकन पर टैप करना होगा. जो भी आप बोलेंगे, मैप उसे सर्च करके रिजल्ट दिखाई देगा.

सार्वजानिक यातायात जैसे बसों और ट्रेनों का टाइम भी जानें:

गूगल ये सर्विस आठ प्रमुख शहरों में देता है. इनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता शामिल हैं. इस सर्विस में गूगल आपकी डेस्टिनेशन तक जाने वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट के टाइम और फेयर जैसी जानकारी देता है. उदाहरण के लिए अगर आप डेस्टिनेशन तक जाने वाली मेट्रो पर टैप करते हैं तो गूगल आपको मेट्रो का फेयर और टाइमिंग बताएगा. इसके अलावा डेस्टिनेशन तक मेट्रो किस-किस स्टेशन पर रुकेगी, यह भी जानकारी मिलेगी.

 

अब गूगल मैप्स से सीधे OLA और UBER की बुकिंग कीजिये:

गूगल ने बुधवार को यह सर्विस शुरू की है. अब आप मैप से सीधे ओला और उबर बुक कर सकते हैं. यूजर्स यहां पर उबर और ओला के किराए और पास के एरिया में उपलब्ध कार की लोकेशन देख सकेंगे।

नेविगेशन चालू करने पर यह फीचर दिखेगा. डेस्टिनेशन का पता अंकित करें. इसके बाद मैप डिस्टेंस के साथ-साथ चार आइकन शो करेगा. कार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पैदल और कैब्स. ‘Cabs’ आइकन पर क्लिक करेंगे तो गूगल मैप पर डायरेक्ट अवेलेबल कैब्स की लोकेशन दिखेंगी. साथ ही एस्टीमेटेड फेयर भी यहां दिखेगा.

अब मनचाहे रास्ते से गंतव्य तक पहुचने का चयन भी कर सकते हैं:

इस फीचर के जरिए नेविगेशन के दौरान यूजर्स मल्टीपल स्टॉप्स जोड़कर मैप देख सकते हैं. उदहारण के लिए अगर यूजर A प्वाइंट से B प्वाइंट तक जाना चाहता है तो अब वह इस रूट के बीच में C,D,E स्टॉप भी एड कर सकते हैं. मैप में पहले यह सुविधा नहीं थी. गूगल इन स्टॉप्स के आधार पर नेविगशन गाइड करेगा.

 

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Recent Posts

आत्मनिर्भर रक्षातंत्र का स्वर्णिम अध्याय। दैनिक जागरण 3 अक्टूबर 2023

       रक्षा निर्यात पर भारत सरकार द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयासों के…

7 months ago

भारतीय द्वीप समूहों का सामरिक महत्व | दैनिक जागरण 27 मई 2023

भारतीय द्वीप समूहों का सामरिक महत्व | दैनिक जागरण 27 मई 2023  

12 months ago

World Anti Tobacco Day in Hindi तंबाकू-विरोधी दिवस: धूम्रपान-मुक्त दुनिया की ओर

  World Anti Tobacco Day in Hindi तंबाकू-विरोधी दिवस: धूम्रपान-मुक्त दुनिया की ओर   परिचय:…

12 months ago

Commonwealth Day in Hindi 2023 राष्ट्रमंडल दिवस: एकता और विविधता का उत्सव

  Commonwealth Day in Hindi 2023 राष्ट्रमंडल दिवस: एकता और विविधता का उत्सव परिचय: राष्ट्रमंडल…

12 months ago

Anti Terrorism Day 21st May in Hindi आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई

आतंकवाद विरोधी दिवस: मानवता की रक्षा करना और शांति को बढ़ावा देना आतंकवाद विरोधी दिवस परिचय:…

12 months ago

World Telecommunication Day (Information Society Day) in Hindi विश्व दूरसंचार दिवस इतिहास

World Telecommunication Day (Information Society Day) in Hindi विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास   17…

12 months ago