क्या है रैंसमवेयर वायरस ? | अपनाएं बचाव के ये कारगर तरीके

Spread the love! Please share!!

क्या है रैंसमवेयर वायरस अटैक ? | What is Ransomware Virus Attack:

रैंसमवेयर (Ransomware) एक ऐसा वायरस है जो कि किसी भी प्रभावित सिस्टम की एक्सेस पर तब तक रोक लगाए रखता है जब त‍क कि प्रभावित व्यक्ति इसकी फिरौती (रैंसम) नहीं चुकाता है।

रैंसमवेयर (Ransomware) की तकनीकी:

हैकर्स ने इसे ‘वानाक्राई (Wanna Cry)’ नाम दिया है। वास्तव में यह एक विजुअल बेसिक स्क्रिप्ट (VBS) फाइल है जिसका असर सिस्टम की हार्ड डिस्क पर होता है और इस एनक्रिप्टेड फाइल का पता लगाना भी मुश्किल होता है।
यह वायरस सिस्टम तक पहुंचकर उसे तब तक के लिए ब्लॉक कर देता है, जब तक फिरौती ना मिल जाए। फिरौती ऑनलाइन वसूली जा रही है और डालर या यूरो में नहीं Bitcoin में | इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें Bitcoin क्या है ?

रैंसमवेयर ईमेल अटैचमेंट से भी फैलता है। दरअसल, हैकर्स इस अटैक के जरिए सिस्टम को पासवर्ड से लॉक कर देते हैं। वायरस अटैक के दौरान अधिकांश कंप्यूटर्स पर ‘प्लीज रीड मी’ नामक फाइल ईमेल पर भेजी गई है।

Ransomware Virus in India:

भारत इस लिहाज से ज्यादा संवेदनशील इसलिए भी है क्योंकि यहां बड़ी संख्या में संस्थाएं और लोग विंडोज के पुराने और आउटडेटेड वर्जन का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही देश में नकली सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। अभी तक आंध्रप्रदेश पुलिस, चार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां, दो रिटेलर्स, दो बैंक और कुछ अन्य कंपनियां इससे प्रभावित हुई हैं।

कंप्यूटर्स को लॉक करने के बाद अनलॉक करने के लिए जो रकम मांगी जा रही है, वह बहुत ज्यादा नहीं है। भारत में जहां 40 डॉलर मांगे गए, वहीं ब्रिटेन में यह रकम 300 डॉलर रही। ऐसे में आशंका है कि कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं? अपराधी कई संस्थानों की बेहद संवेदनशील जानकारी तक पहुंच गए हैं।

ब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया के 100 देशों में एक वायरस रैनसमवेयर के अटैक से कंप्यूटर ने काम करना बंद कर दिया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय आईटी कंपनियों के लिए ऐसे में नए मौके बन सकते हैं।

रैंसमवेयर से बचना चाहते हैं तो इसके लिए तुरंत अपनी फाइलों का बैकअप लें और संदिग्ध ई-मेल्स से सावधान रहें। वेबसाइट्स और एप्स से सावधान रहें। कंप्यूटर में एंटीवाइरस का इस्तेमाल करें और अपना कंप्यूटर अपडेट रखें। साथ ही हैक होने के बाद कभी फिरौती न दें।

प्रभावित लोग:

इसका असर यूरोपीय देशों में ज्यादा दिखाई दे रहा है. आधिकरिक सूत्रों की मानें तो 2 लाख कंप्यूटर इसकी चपेट में आ चुके हैं. हालांकि इसका असर जापान, कोरिया और चीन में भी दिखाई दे रहा है. चीन की सरकारी मीडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि करीब 40 हजार व्यापारिक और दूसरे संस्थानों में इसका असर पड़ा है.  वहीं खबर यह भी कुछ लोगों ने इससे निजात पाने के लिए हैकर्स को फिरौती की रकम दे डाली है जिनमें कुछ लोगों का कंप्यूटर फिर से शुरू कर दिया गया है.

अपनाएं रैंसमवेयर वायरस से बचाव के ये कारगर तरीके:

यदि आपका पर्सनल या कॉर्पोरेट सिस्टम पुराने विंडोज वर्जन यानी XP, 8, या खासतौर पर Server 2003 पर चलता है तो आपको तुरंत माइक्रोसॉफ्ट का नया सुरक्षा अपडेट इंस्टॉल करने की जरूरत है।

अंजान आईडी से मिले ईमेल बिलकुल न खोलें। हालांकि अधिकांश मामलों में यह वायरस यूजर से संपर्क में आए बगैर भी फैल गया है। कई देशों ने तो ऐसी मशीनों को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करने का फैसला कर लिया है, जिनमें सिक्यॉरिटी फीचर्स नहीं हैं।

एंटी वायरस अपडेट करें और उसे तुरंत रन करें। हालांकि यह प्रयास रैंसमवेयर के अधिकांश मामलों में नाकाम रहे हैं।

अपना सिस्टम तुरंत बंद कर दें और आईटी एक्सपर्ट की सलाह लें। इसके अलावा कोई दूसरा उपाय अभी दुनिया में किसी को नहीं सूझा है।

अवांछित ईमेल वाली किसी भी यूआर लिंक्स को क्लिक न करें।

ऐसी लिंक्स पर क्लिक न करें और ईमेल अटैचमेंट्‍स को न खोले जबतक कि इसकी वैधता की भलीभांति जांच न हो जाए।

हालांकि आपको लग सकता है कि यह मेल किसी ज्ञात स्रोत, ईमेल आईडी से आया है और ऐसी फाइलों को कभी भी खोलने की जल्दबाजी न करें।

कौन है सबसे ज्यादा सुरक्षित:

रैन्समवेयर वानाक्राई वायरस ने अभी तक उन कंप्यूटरों को नुकसान नहीं पहुंचाया है जो जिनमें विंडो XP का इस्तेमाल किया जा रहा है हालांकि यह काफी पुराना विंडो है जो  जिसे माइक्रोसॉफ्ट ने 2014 में ही सपोर्ट करना बंद कर दिया था. अगर आप विडोंज या  XP का अपडेट वर्जन सुरक्षा मानकों के साथ इस्तेमाल कर रहे है तो नुकसान नहीं होगा. हालांकि साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि XP का इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर देना चाहिए.

एप्पल और एंड्राएड भी हैं खतरे में:

एप्पल के कंप्यूटरों भी अभी तक असर नहीं देखने को मिला है. हालांकि मैक्स या आईफोन को बारे में अभी कुछ भी दावा नहीं किया जा सकता है. माना जा रहा है कि एप्पल का जिस तरह से मार्केट शेयर बढ़ा है उससे वह निशाने पर है.  वहीं एंड्राएड फोन को सबसे ज्यादा खतरा है क्योंकि ज्यादातर एंड्राएड फोन में पुराना वर्जन इस्तेमाल किया जा रहा है

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

One thought on “क्या है रैंसमवेयर वायरस ? | अपनाएं बचाव के ये कारगर तरीके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.