Good Thoughts for School Students in Hindi | Motivational Thoughts in Hindi

Spread the love! Please share!!

मुश्किल वक्त हमारे लिये आईनें की तरह होता है, जो हमारी क्षमताओं का सही आभास हमें कराता है ।

अपने आप को चुनौती देने का प्रत्येक प्रयास अपने आप को जानने के लिए श्रेष्ठ प्रयास है ।

या तो रिस्क उठाओ और आगे बढ़ो या फिर रिस्क न उठाकर अपने लिए खुद एक रिस्क बन जाओ ।

सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है, असली मज़ा तो लगन से काम करने में होता है ।

हमें सिर्फ अपनी संघर्ष करने की क्षमता बढ़ानी है, सफलता का मिलना तो तय है ।

जिस काम में सफल होने की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम सफल होते है, लेकिन जिस काम में असफलता की संभावना ज्यादा हो उसको करने पर हम श्रेष्ठ होते है ।

निर्णय लेना और असफल हो जाना, इससे एक बात तो स्पष्ट है की आप उस भीड़ का हिस्सा नहीं है जो असफल होने के डर से निर्णय ही नहीं ले पाते है ।

साधारण और श्रेष्ठ में सिर्फ इतना सा अंतर है की साधारण उसको चुनते है जो आसान है लेकिन श्रेष्ठ उसे चुनता है जो मुश्किल है ।

ज़िंदगी एक खेल है यदि तुम इसे खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो । लेकिन यदि दर्शक की तरह देखते हो तो सिर्फ ताली बजा सकते हो या दुखी: हो सकते हो पर जीत नहीं सकते ।

सफलता का मिलना तो तय है देखना तो यह है की आप उसकी कितनी कीमत चुकाने को तैयार है ।

आपका का आने वाला कल कैसा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप आज अपने बारे में क्या सोचते है ।

अपने डर से दूरी आपको खत्म कर देगी और नज़दीकियां उस डर को ही खत्म कर देगी, फैसला आप का है कि आप किसे चुनते है ।

आत्मविश्वास हमेशा हमारे पास होता है उसे महसूस करने के लिए सिर्फ हमें वर्तमान में जीने का अभ्यास करना है ।

अपना लक्ष्य खुद तय करो और प्रयास करो । तुम गिरोगे फिर उठना, फिर गिरोगे फिर उठना, फिर गिरोगे फिर उठना, मत रुकना – मत थकना लगातार चलते रहना लक्ष्य निश्चित तुम्हारा है ।

जीवन को दिशा देने के लिए उद्देश्य का होना उतना ही ज़रुरी है जितना शरीर के लिए ऑक्सीजन का ।

इससे पहले की परिस्थितियां तुम्हारी जिंदगी की दिशा बदले उठों, साहस दिखाओ और अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालों ।

यदि आप जिंदगी में खुश नहीं हो तो दूसरों की ख़ुशी का कारण बनना शुरू कर दो, आप अपने आप खुश रहने लग जाओगे ।

जब आप अपने आप पर यकीन करने लगते हो, जीवन में चमत्कार होने लगते है ।

यदि आप अपनी वास्तविक क्षमताओं को परखना चाहते हो तो जिंदगी में रिस्क लेना शुरू कर दो ।

एक अच्छा लीडर काम के सफल होने की संभावनाएं तलाशता है, एक महान लीडर लोगों में सफल होने की संभावनाएं तलाशता है ।

जिंदगी में एक सफलता कुछ संभावनाओं को जन्म देती है लेकिन एक विफलता सैकड़ों संभावनाओं को जन्म दे देती है ।

यदि आप अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करने की कोशिश नहीं कर रहे हो तो यकीन कीजिए आप वो नहीं कर रहे हो जिसके लिए आप इस दुनिया में आयें हो ।

यदि आपने वास्तव में खुद से प्यार करना सिख लिया तो फिर यह संभव ही नहीं है की आपको ये दुनिया प्यारी ना लगे ।

फैसला लेने से पहले सोचों, समझो और सवाल करो लेकिन एक बार फैसला ले लिया तो फिर हर हाल में उस पर डटे रहो ।

कोई फर्क नहीं पड़ता की लोग आपके बारे में क्या सोचते है, फर्क तो इससे पड़ता है की आप अपने बारे में क्या सोचते है ।

उत्साह, उर्जा व् जोश किसी भी असंभव को संभव में बदल सकते है ।

हो सकता है आप में प्रतिभा दूसरों से कम हो पर Never Give Up की कला आपको उनसे अलग बनाती है ।

इस जिंदगी से बहुत कुछ मांगने वालों को कुछ भी नहीं मिलता पर इस जिंदगी को कुछ देने वालों को बहुत कुछ मिल जाता है ।

आप पर विश्वास इसलिए नहीं किया जायेगा की आप कितने वादे करते है!, बल्कि इसलिए किया जायेगा की आप कितने वादे पूरे करते है ।

अपने जीवन में चमत्कार होने का इंतज़ार मत करो, प्रयास करो और खुद एक चमत्कार बन जाओ ।

विफलता सिर्फ कम उत्साह व् कम कोशिश करने की निशानी है, उत्साह के साथ कोशिश फिर से कीजिए विफलता सफलता में बदल जायेगी ।

जिंदगी में हार तब नहीं होती जब आप हारते है, हार तो तब होती है जब आप हार मान लेते है ।

हमारा मकसद अपने बच्चें को एक अच्छा इंसान बनाना होना चाहिए, सफल तो वह स्वंय हो जायेगा ।

सफलता आकड़ों से नहीं नापी जाती, बडी-बडी उपलब्धियों के बाद भी मैंने लोगों में ख़ालीपन सा देखा है ।

असफलता के डर से अपने सपनों को पूरा ना करने से ज्यादा अच्छा है कोशिश करने के बाद उनका टूट जाना ।

असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे, सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में ।

सफलता और दर्द का बड़ा गहरा रिश्ता है । अगर दर्द से सीख ली तो सफलता तय है और अगर दर्द से डरे तो असफलता तय है ।

दिल और दिमाग की लड़ाई में हमेशा दिल को जीतने दे क्योंकि दिमाग जीतकर भी भ्रमित रहेगा ।

लक्ष्य को प्राप्त करने में आनंद नहीं है, आनंद तो लक्ष्य के लिए प्रयास करने में है ।

आपकी सब मुश्किलों के जवाब आपके पास है, बस खुद से सही सवाल करने की जरुरत है ।

हमारे पास दो विकल्प है: जीवन के अंतिम क्षणों में अफ़सोस करने का और वर्तमान को खुलकर जीने का, फैसला हमें ही करना है ।

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shivesh Pratap

Hello, My name is Shivesh Pratap. I am an Author, IIM Calcutta Alumnus, Management Consultant & Literature Enthusiast. The aim of my website ShiveshPratap.com is to spread the positivity among people by the good ideas, motivational thoughts, Sanskrit shlokas. Hope you love to visit this website!

One thought on “Good Thoughts for School Students in Hindi | Motivational Thoughts in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.