चीन के 100 रोचक तथ्य | 100 Interesting Facts about China in Hindi

Spread the love! Please share!!

चीन के 100 रोचक तथ्य
100 Interesting Facts about China in Hindi

 

  • पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर चीन में मानव बसाव लगभग साढ़े बाईस लाख (22.5 लाख) साल पुराना है
  • चीन की सभ्यता विश्व की पुरातनतम सभ्यताओं में से एक है।
  • चीनी परम्पराओं में ज़िया (Xia) वंश को प्रथम माना जाता है और इसे मिथकीय ही समझा जाता रहा जब तक की हेनान प्रान्त के एर्लीटोउ में पुरातात्विक खुदाइयों में कांस्य युगीन स्थलों के प्रमाण नहीं मिले।

  • प्रथम एकीकृत चीनी राज्य की स्थापना किन वंश द्वारा 221 ईसा पूर्व में की गई, जब चीनी सम्राट का दरबार स्थापित किया गया और चीनी भाषा का बलपूर्वक मानकीकरण किया गया।
  • 1 जनवरी 1912 के दिन चीनी गणराज्य की स्थापना हुई और किंग वंश के पतन का आरम्भ भी।

  • 1 अक्टूबर, 1949 को उन्होंने एक समाजवादी राज्य के रूप में “लोकतान्त्रिक तानाशाही” की स्थापना की जिसमे केवल सीसीपी ही वैध राजनीतिक दल था।
  • चीन में जब सैनिको को ट्रेनिंग दी जाती हैं, तो उनकी uniform की काॅलर में पिन लगा दी जाती हैं ताकि वे अपनी गर्दन ऊपर ही रख सके.

  • दुनियाभर में जहां अंडो को पानी में उबाला जाता हैं वही चीन में लड़को के पेशाब में अंडे उबाले जाते हैं.
  • China में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं.

  •  बिजिंग की हवा में प्रदूषण इतना हैं कि यहां सांस लेने से होने वाला नुकसान दिन में 21 सिगरेट पीने के बराबर हैं.

  • China में 3 करोड़ लोग गुफा जैसे घरो में रहते हैं.

  • चीन ने इस प्रज़ाति को लीज़ (किराए) पर लिया हैं इनके बच्चो पर भी China का ही हक होगा.

  •  China में हर 30 सैकेंड में एक ऐसे बच्चे का जन्म होता हैं, जो ज़न्मज़ात दोष से प्रभावित होता हैं.

  •  China में अमीर लोग अपने बदले दूसरो को ज़ेल भेज सकते हैं.

  • English बोलने वाले लोग America से ज्यादा China में हैं.

  • अगर आप “Hot air Balloon” से धरती को देखने निकलोगें तो चीन का यांगशुओ शहर सबसे खूबसूरत नज़र आएगा.

  •  अगर आपको दुनिया के किसी भी कोने में जायंट पांडा नजर आए तो आंख मूंदकर यकीन कर लेना की इस पर चीन का अधिकार हैं.

  •  2025 तक, Newyork जैसे China में 10 शहर होंगे.

  •  China में एक लड़के ने सिर्फ iPad खरीदने के लिए अपनी किडनी बेच दी थी.

  •  चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग हैं, जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता हैं वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता हैं.

  •  China में एक शख्स को 12 साल की सज़ा दी गई क्योकीं उसने आखिरी चाइनीज़ बाघ को मारकर खा लिया था.

  •  दिलचस्प तथ्य ये हैं, कि दूसरे देशों में पढ़ाई करने गए 10 चीनी छात्रों में से 7 कभी वापस नहीं लौटेते.

  •  China में खुदखुशी की इतनी घटनाएं होती हैं कि आपको नदी में से डेड बाॅडी निकालने की भी नौकरी मिल सकती हैं.

  • चीन में, वर्ष 2009 से ही Facebook, Twitter और The newyork times बंद हैं.

  •  China में Internet की लत से परेशान लोगो के इलाज के लिए कैंप भी हैं.

  •  China दुनिया का वो देश हैं, जहां सबसे ज्यादा पत्रकार और Internet इस्तेमाल करने वाले लोग जेल में बंद हैं.

  •  Sex toys बेचने में चीन नंबर वन पर हैं.

  •  China में कोई बिज़नेस शुरू करने में सिर्फ 38 दिन का समय लगता हैं.

  •  अमेरिका की इतनी आबादी नही हैं, जितने China में सेलफोन हैं.

  • China में हर साल 45 बिलियन चाॅपस्टिक इस्तेमाल की जाती हैं, इनके लिए हर साल 2 करोड़ पेड़ काटे जाते हैं.

  •  1400 साल पहले, दुनिया की पहली पेपर मनी China में बनाई गई थी.

  • 2020 तक, चीन में 3 से 4 करोड़ पुरुष ऐसे होंगे जिन्हें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिल रही होंगी.

  •  यूरोप के सभी देशों में जितने लोग चर्च जाते हैं, China में रविवार को उससे ज्यादा लोग चर्च जाते हैं.

  •  1973 में, चीन ने 1 करोड़ महिलाओं को Population boost करने के लिए अमेरिका को देने का प्रस्ताव रखा था.

  •  दुनिया में जितने सूअर हैं उनके आधे अकेले China में हैं.

  •  अगर आप China की जमीन में किसी जगह गहराई तक खुदाई करें तो आप अर्जेंटीना या चिली पहुंच जाएंगे.

  • चीन में ब्रा स्टड़ीज में भी डिग्री मिलती हैं.

  • दुनिया का सबसे बड़ा shopping mall चीन में हैं पर ये 2005 तक 99 प्रतिशत खाली था.

  •  2011 से 2013 के बीच चीन ने इतने सीमेंट का इस्तेमाल किया, जितना अमेरिका ने पूरी 20वीं सेन्चुरी में नहीं किया.

  •  चीनी लोग हर सैकेंड में 50,000 सिगरेट पी जाते हैं.

  •  China में ज्यादातर लोगो का पसंदीदा शौक टिकटें इक्ट्टठी करना है.

  •  तीर कमान का उपयोग भी सबसे पहले चीन में ही किया गया था.

  •  China के शंघाई शहर में लाल रंग की कार रखना गैरकानूनी हैं.

  •  विश्व के 29 प्रतिशत वायु प्रदूषण का कारण China हैं.

  •  शाम सात बजे के समय ज्यादातर चीनी लोग एक ही टेलीविज़न चैनल देख रहे होते हैं.

  •  China की आबादी इतनी ज्यादा हैं, कि अगर कह दिया जाए एक लाईन बना के चलो तो ये लाईन कभी खत्म ही नही होगी क्योकिं वहां बच्चे ही इतने पैदा होते हैं.

  •  2010 में, चीन की शंघाई सिटी में 100 km लंबा ट्रैफिक ज़ाम लगा था. यह जाम 12 दिनो तक रहा.

  • चीन के हिस्से में सूर्योदय सुबह 10 बजे के वक्त पर होता है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि देश ने अपने 5 टाइम जोन को मिलाकर एक कर दिया है।
  • चीन और मकाऊ के बीच एक ऐसा ब्रिज है जहां कारें लेफ्ट हैंड ड्राइव से राइट हैंड ड्राइव और इसके विपरीत भी कनवर्ट हो जाती हैं।
  • हर साल, गर्भ में पल रही 10 लाख लड़कियां मार दी जाती हैं। इसके अलावा 10 हजार गर्ल बेबीज को ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ की वजह से छोड़ दिया जाता है।

  • आत्महत्या का केन्द्र: चीन में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगारी के लिए आत्महत्या करते हैं।
  • सोना: चीनी लोग फिटनेस के लिए सोने में यकीन रखते हैं।
  • बदसूरत बीवी: एक चीनी ने अपनी बीवी पर इसलिए मुकदमा किया था क्योंकि उसके बच्चे उसकी वजह से बदसूरत पैदा हुए थे और अचरज की बात यह है कि वो यह मुकदमा जीत गया।

  • गेंट पैंडा: चीन में गेंट पैंडा पाये जाते हैं।
  • 1970 के अंतिम वर्षों के बाद से, चीन गणराज्य ने अपने नियंत्रण के क्षेत्रों में पूर्ण, बहु-दलीय, प्रतिनिधियात्मक लोकतंत्र लागू किया जैसे ताइवान, बहुत से छोटे द्वीपों जैसे कुइमोय और मात्सु में |

china facts and information, 10 facts about china, china facts 2017, facts about china culture

Facebook Comments

Spread the love! Please share!!
Shweta Pratap

I am a defense geek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is the copyright of Shivesh Pratap.